उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी. हालांकि, युवक-युवती के परिजन पुलिस को बिना बताए दोनों का अंतिम संस्कार करने लगे. तभी किसी ने पुलिस को फोन करके जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुसाइड की घटना टिकैतनगर कोतवाली इलाके के कस्बा इचौली स्थित मोहल्ला कजियाना की है. यहां रहने वाले 22 साल के सैफी को अपनी ननिहाल में रह रही 19 साल की नाजिया से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे. दोनों के इश्क के चर्चे लोगों के बीच होने लगे. उनके परिजनों को जानकारी हुई तो वह नाराज हो गए और दोनों परिवारों के बीच अनबन होने लगी. इस बात से नाराज नाजिया के परिजनों ने उसकी शादी के लिए कही ओर रिश्ता तय कर दिया.
नाजिया का रिश्ता तय होने से दोनों को एक-दूसरे से बिछड़ने का डर सताने लगा. शुक्रवार की रात दोनों चुपके से मिले और साथ में मिलकर जहर खा लिया. जहर खाने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी लोगों को हुई तो उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक नाजिया ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं सैफी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. उनकी मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी युवती के परिजनों को हुई. वह उसका शव लेकर बदोसराय थाना इलाका स्थित अपने गांव चले गए.
पुलिस को बताए बिना दोनों का अंतिम संस्कार किया जाने लगा. किसी तरह टिकैतनगर पुलिस को घटना की जानकारी हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में ले लिया, वहीं बदोसराय पुलिस को भी घटना से अवगत कराया. जानकारी पर बदोसराय पुलिस ने भी युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
टिकैतनगर पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों ने तहरीर में जहर का जिक्र नहीं किया है. हालांकि संभावना जहर की है. उधर बदोसराय थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया, युवती द्वारा जहर खाने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बात स्पष्ट हो पाएगा.
37