अहमदाबाद के घुमा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग की मचान गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस के अनुसार, घुमा इलाके में जवेरी ग्रीन्स नाम से एक बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. एक साल से बिल्डिंग पर काम करने के लिए मजदूर लगे हुए थे. शुक्रवार की शाम को मजदूर बिल्डिंग की 12 वीं मंजिल पर काम कर रहे थे. कुछ मजदूर बिल्डिंग की मचान के जरिए निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे थे. अचानक मचान टूट गई, जिससे उस पर सवार तीन मजदूर नीचे आ गिरे.
ऊंचाई से गिरने से तीनों मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले मजदूरों की पहचान राजेश कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार के रूप में हुई है. तीनों मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, इनमे दो बाराबंकी व एक अमेठी जिले का रहने वाला था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
वहीं, कुछ लोग ग्रीन्स बिल्डिंग के निर्माण में सुरक्षा नियमों में अनदेखी का आरोप भी लगा रहे हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जाएगी. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना भेज दी गई है. वहीं, मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बिल्डिंग निर्माण के दौरान संबंधित कर्मचारी और अधिकारी से भी हादसे के बारे में जानकारी जुटाई गई है. वहीं, मजदूरों की मौत के बाद घटनास्थल पर सन्नाटा पसर गया है. पुलिस प्रशासन ने हादसे वाले स्थल को सील कर दिया है. वहां पर किसी के भी जाने की अनुमति नहीं है.
42