अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में ऑडिटोरियम ,मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना के द्वारा आयोजित 69 वीं संयुक्त ( प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा एवं केंद्रीय चयन पर्षद( सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में “सिपाही” के पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा के सफल संचालन तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों/ सभी केंद्राधीक्षकों / सभी वीक्षकों/स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2023 को पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत 12 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक 25 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14652 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे ।
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को 17 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक परीक्षार्थियों की संख्या 11395 एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक 11395 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दिव्यांग अभ्यार्थियों हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं ।
स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की ई-एडमिट पर छपे QR/Bar Code की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।
परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा , इसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर उसे कदाचार मानते हुए इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा ।
परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित संचालन कराने के उद्देश्य से जैमर ,सीसीटीवी कैमरे ,वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है ।
बिहार लोक सेवा आयोग/ जिला मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों के गतिविधियों की निगरानी आयोग एवं जिला मुख्यालय में की जाएगी ।
परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या – 06252-242418 क्रियाशील रहेगा ।परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता , मोतिहारी द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है ।
28