अशोक वर्मा
नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण : नरकटियागंज प्रखण्ड के भभटा पंचायत में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया । संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में तत्परतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करने तथा उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए आज इस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना/कार्यक्रम शत-प्रतिशत धरातल पर उतर रहा है अथवा नहीं इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करना।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया डि० अमरकेश, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल राय, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ राहुल कुमार समेत अन्य विभागों के जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिओ के साथ साथ स्थानीय लोगो की उपस्थिति रही ।
23