बिहार : किराना दुकान में लूटपाट करने पहुंचे छह बदमाश; विरोध करने पर साइकिल मिस्त्री को मारी गोली

2 Min Read

बिहार के वैशाली में छह बदमाशों ने एक साइकिल मिस्त्री को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली की आवाज होने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। यह घटना जिले के चेहराकला कटहरा ओपी क्षेत्र के चेहराकला चौक की है। घटनास्थल पर खून से लथपथ गिरे साइकिल मिस्त्री को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए चेहराकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चेहराकला चौक के पास मंजय साह की किराना दुकान में लूटपाट की जा रही थी। उसी दौरान शोरगुल होने पर सभी बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की वजह से एक साइकिल मिस्त्री को सीने में गोली लग गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर मौजूद युवक विकास कुमार ने बताया कि चेहराकला चौक स्थित एक किराना दुकान से लगभग छह बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे। लूटपाट के दौरान ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। इसके कारण पास की ही दुकान के साइकिल मिस्त्री को गोली लगी है। घायल साइकिल मिस्त्री की पहचान गरौल थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी नारायण श्रीवास्तव के 50 वर्षीय बेटे मंटू श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

वहीं, महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन ने बताया कि चेहराकला चौक स्थित किराना दुकानदार मंजय साह की किराना दुकान में दो बाइकों से आए बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे। तभी पड़ोसी साइकिल दुकानदार के द्वारा विरोध किया गया था। उसने उन्हें पकड़ने का कोशिश की। तभी अपराधियों ने गोली चला दी। इसी दौरान साइकिल दुकानदार को बाएं तरफ सीने में गोली लग गई। वह खतरे से बाहर है। घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं।

30
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *