बेतिया में भालू के हमले से एक महिला गंभीर घायल हो गई है। महिला का हाथ भी टूट गया है। घटना इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित सोहरीया गांव के सरेह की है। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान वाल्मिकी नगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया गांव निवासी रामचन्द्र महतो की पत्नी श्रीपति देवी के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि खेत की ओर गई महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में महिला का एक हाथ टूट गया है। जख्मी महिला को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए वाल्मिकी नगर APHC में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है। अनुमंडलीय अस्पताल में महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि महिला भालू के हमले के बाद बेहोशी की हालत में जंगल में पड़ी थी। वहीं, बाद में लोगों का शोर सुनकर भालू जंगल में भाग गया। जंगल से निकलकर अब भालुओं का दल रिहायशी इलाके में पहुंच रहा है और किसानों और ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहा है। भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
55