अशोक वर्मा
मोतिहारी : हेनरी बाजार निवासी 9 वर्षीय परी जायसवाल ने अपना नौवा जन्मदिन नए अंदाज में मनाया ।उसने 9 पौधा लगा करके उसे पूरी तरह सुरक्षा देने का संकल्प भी लिया ।गौरतलब है कि परी जायसवाल नगर के जाने-माने पर्यावरण विद विनोद जायसवाल की भतीजी है ।विनोद जायसवाल कई वर्षों से जिले में मुफ्त पेड़ पौधा लगाने का अभियान चला रहे हैं।अब तक इनके द्वारा लाखों पौधे लगाये जा चुके है। इन्होंने नगर में कई गोष्ठियां आयोजित कर आम लोगों का आह्वान भी किया है कि आप लोग अपने किसी भी विशेष मौके पर हर हालत में एक पौधा अवश्य लगावें। विनोद जायसवाल के घर के जितने भी सदस्य हैं सभी के जन्मदिन मैरिज डे या पूर्वजों की पुण्य स्मृति दिवस हो,सभी अवसर पर पौधा निश्चित रूप से लगाकर नगर वासियों को ऐसा करने का संदेश देते हैं। सच में चैरिटी बिगिंस एट होम वाली कहावत को विनोद जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ सफल कर रहे हैं ।
26