अशोक वर्मा
मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय के विकास कार्य के लिए ऊर्जा मंत्रालय के पावर ग्रिड द्वारा कुल दो करोड़ अठहत्तर लाख पैंतीस हजार रूपये का प्रावधान किया है।इस कार्य के अंतर्गत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पावर ग्रिड द्वारा लाइब्रेरी,सड़क, ब्यॉयज कॉमन रूम,ड्रेनेज तथा वाचनालय के निर्माण के लिए पावर ग्रिड द्वारा यह राशि जारी की गई है।शनिवार को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पटना,शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी उत्पल शर्मा,महाप्रबंधक,मानव संसाधन रजत प्रसाद,वरिष्ठ उप महाप्रबंधक प्रणय कुमार, एन.बी.सी.सी.के अविनाश कुमार,अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार के बीच समझौता ज्ञापन(एम. ओ.यू.)संपन्न हुआ। कार्य परियोजना की शुरुआत सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने केंद्रीयविद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री(भारत सरकार) माननीय श्री आर.के.सिंह और पूर्व केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री और माननीय सांसद श्री राधामोहन सिंह के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र और चंपारण के लाल माननीय श्री राधामोहन सिंह ने इस कार्य में दिलचस्पी दिखलाते हुए इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए मनसा,वाचा और कर्मणा अंजाम दिया है।पूरा महाविद्यालय परिवार इसके लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा।इस महान उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.मृगेंद्र कुमार,प्रो.एकबाल हुसैन,प्रो. एम. एन.हक,प्रो.अजय कुमार,लेफ्टिनेंट डॉ.नरेंद्र सिंह,दिलीप सिंह,प्रमोद कुमार एवं एस.बी.पाण्डेय ने प्राचार्य को बधाई दी है।
44