रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
बलिया आईकॉन कमर्स क्लासेस के सभी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, तथा राष्ट्रगान के साथ शुरू किया, ढेर सारा मनोरंजन करते हुए इस शुभ दिवस को बच्चों ने अपने अध्यापकों के लिए यादगार बनाया साथ ही इस शुभ दिवस के अवसर पर आईकॉन कमर्स क्लासेस के डायरेक्टर हिमांशु सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने ज्ञान का विकास करें तथा जहां से भी हो सके ज्ञान अर्जित करें और देश दुनिया में अपना और अपने पूरे देश का नाम रोशन करे, साथ ही आईकॉन कमर्स क्लासेस के सभी अध्यापक संजीव पाठक, अंकिता सिंह, संदीप पाठक तथा पवन सिंह ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस शुभ दिवस पर सत्र 2022-23 के पूरे पूर्वांचल मैं बीकॉम के टॉप 10 छात्र-छात्राओं में से 6 छात्र-छात्राएं प्रिया तिवारी, निशु गुप्ता, सोल्डी सिंह, सिप्पु गुप्ता, प्रिया सिंह, अहमद रजा, आईकॉन कमर्स क्लासेस के थे उन्हें भी डायरेक्टर हिमांशु सिंह तथा सभी अध्यापकों के द्वारा फूल माला तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया साथ ही इन छह बच्चों ने सभी नए सत्र में आए बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें पढ़ाई करने का सही तरीका भी समझाया। इस शुभ दिवस पर कोचिंग के छात्र-छात्राएं नाजिम शाह, रानी यादव, अंजली पाठक, आकांक्षा कुमारी, अमित यादव, आयुष सिंह, अभिषेक दुबे, गृजेश पांडे, शिवांश मिश्रा, सिप्पू गुप्ता, आयुषी तिवारी, अशुप्रिया, श्रुति, अदिति, प्रियांशु, गौरव, आदि ने अपने गाने, डांस तथा स्पीच से सभी का मनोरंजन और अभिनंदन किया।
23