अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिला कांग्रेस कार्यालय-कांग्रेस आश्रम, बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की 135वीं जयंती मनाई गई।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा और दार्शनिक विचार की एक अमिट छाप छोड़ी हैं तथा उनकी विरासत आज भी हमारे मूल्यों का मार्गदर्शन कर रही है। उन्हें भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है। वह एक महान दार्शनिक और राजनेता थे, जिनका योगदान, बुद्धिमत्ता एवं समर्पण हमें पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरित करता रहता है।
आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि पांच सितंबर का दिन डॉ. राधाकृष्णन के सम्मान में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं। वे न केवल हमारे मार्गदर्शक हैं, बल्कि अच्छे मूल्यों के ध्वजवाहक और हमारे नैतिक विवेक के संरक्षक भी हैं। शिक्षक दिवस पर हम देशभर के सभी शिक्षकों को सलाम करते हैं, क्योंकि वही हमारे भविष्य को सवारते हैं।”
शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व शिक्षक प्रो०(डॉ०) विजयशंकर पाण्डेय, अरूण प्रकाश पाण्डेय, जागा राम शास्त्री को जिलाध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया और तीनों पूर्व शिक्षक अपने आशीर्वचन के रूप में सभा को सम्बोधित किया।
इस मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी, मुनमुन जयसवाल,विनय सिंह, डॉ० कुमकुम सिन्हा,रामप्रवेश तिवारी, सतेन्द्र नाथ तिवारी,ऋषि सिंह,ओसैदुर खां,एकबाल जफीर,नन्द कुमार चौबे, डॉ० हज़रत अली,वीणा मिश्र, रोहित सिंह, राहुल शर्मा, धनंजय तिवारी,चुमन जयसवाल,ब्रजेन्द्र तिवारी, मुन्नी सहनी,नागेन्द्र राम, आबिद हुसैन,अजित कुमार,आशिष कुमार सहित अन्य नेता उपस्थित रहें।
17