संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

1 Min Read
बलिया समाचार, संयुक्त किसान मोर्चा उत्तप्रदेश  के तत्वावधान में बुधवार नौ अगस्त को महामहीम राष्ट्रपति एवम राज्यपाल को  किसानों ने अपनी बदहाली के लिए त्राहिमाम संदेश भेजा। मोर्चा के घटक किसान फोर्स द्वारा जिलाधिकारी बलिया को दस सूत्री मांगों का पत्रक सौंपा गया।   किसान फोर्स के मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने किसानों की मांगो के संदर्भ में बताया कि केन्द्र सरकार किसानों से वादा खिलाफी कर रही है। स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एम एस पी की गारंटी देने के वादे से मुकर रही है। इसके साथ ग्रामीणों को तीन सौ यूनिट फ्री बिजली आज तक ऩसीब नहीं हुई,  ।दिल्ली बार्डर के किसान आंदोलन में शहीद किसान परिवारों को मुवावजा नहीं मिला। लखीमपुर के किसानों को गाड़ी से रौंदकर मार डालने वालों को सजा क्यों नहीं। आजीवन श्रम करने वाले लघु, मध्यम,एवम सीमांत किसानों को बुढ़ापे के सहारा के लिए दस हजार महीने  की पेंशन सरकार मंजूर करे। ऐसी मांगो को लेकर  देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में, कोर कमिटी के छोटेलाल, मुन्ना सिंह, गोरख यादव, दया राम, बीरबल, श्यामविहारी, दया चौधरी, विजय सिंह, अच्छे लाल ,श्रीभगवान् राजभर आदि समर्थक किसानों ने जय जवान जय किसान के नारों के साथ जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा।
44
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *