आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी “”प्रमोद””
मेष : मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं इस बीमारी से निजात पाने के लिए आपको अपने ऊपर विश्वास की बहुत आवश्यकता है. अपने ऊपर यकीन बनाकर रखें तभी आप किसी भी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं.
वृष : दिन वृष राशि के जातकों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है.कल आपका जीवन साथी आपको कोई उपहार या किस गिफ्ट तो दे सकता है. आप जो कार्य करना चाहते हैं घर में कार्य की व्यस्तता के कारण आपको वह काम कर नहीं कर पाएंगे.आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी ही आपका सच्चा हमदम है.
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो कल का दिन शादीशुदा जातकों के लिए थोड़ा सा मुश्किल भरा रहने वाला है.आपके परिवार में जो भी तनाव है उसे दूर करने की कोशिश करें.थोड़ा मुश्किल वक्त है. आपको भी अच्छी तरह से पता है कि कुछ कमी आप में भी है इसीलिए अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करें.
कर्क : दिन कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपनी सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.इस राशि के विवाहित जातकों के लिए कल अच्छा दिन है. विवाहित जातकों को ससुराल पक्ष की तरफ से धन लाभ होने की संभावना है.
सिंह : दिन सिंह राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहेगा. कल आप वही काम करें जिस काम को करके आपको खुशी मिले और आप अच्छा महसूस करें. कल आपको किसी भी व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है. परंतु शर्त यह है व्यापार करने का तरीका पैतृक हो.
कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए खुशियों से भरपूर होने वाला है.इस राशि के विवाहित जातकों को कल ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है जिससे आपके जीवन में आने वाली कुछ परेशानी हल हो सकती हैं.कल का दिनआप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे.
तुला : तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन शुभ रहेगा.जीवन में धीरे-धीरे जो धनआपने कमाकर बचाया है उसका सही उपयोग करने का समय आ गया है. इस धन के खर्च होने से आपको थोड़ा दुख भी होगा. जीवन में लंबे समय से आप तनाव महसूस कर रहे हैं.
वृश्चिक : दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ आपको थकान महसूस कराएगा.अगर कल आपके जीवनसाथी का मूड अच्छा नहीं है तो सोच समझ कर बात करें. कल आपका धन से संबंधित कोई रुका हुआ कार्य कानून का सहारा लेकर पूरा होगा.
धनु : दिन धनु राशि के जातकों के लिए ठीक रहेगा.अपने मन की शांति के लिए किसी दान पुण्य के कार्य में व्यस्त रह सकते हैं.यदि आप व्यापार करने वाले हैं. कल आपके व्यापार में धन का आना और जाना लगा रहेगा. परंतु शाम के समय आप अपने व्यापार में बचत कर पाएंगे.
मकर : दिन मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. अपने जीवन साथी के साथ मिलकर कल आप कुछ आर्थिक योजना बना सकते हैं. यह योजना भविष्य में सफल भी हो सकती है .योजना बनाते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
कुंभ : कुंभ राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहेगा. कल आप दूसरों से अपने हालातों की शिकायत करने से कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे उसे लेकर दुखी होने से कुछ नहीं होने वाला है.जिंदगी की ओर सकारात्मक रवैया अपनाएं. ज्यादा पाने की इच्छा जीवन की सुगंध को खत्म कर देती है.
मीन : मीन राशि के जातकों के लिए थोड़ा थकान से भरा रह सकता है .बिना विचार किए आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए. अन्यथा आपका पैसा फस सकता है और आने वाले वक्त में पैसे से संबंधित कोई परेशानी आ सकती है.
28