यूट्यूबर मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी, समर्थकों ने बरसाए फूल, जाने कौन सा है मामला।

4 Min Read

तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद यूट्यूब मनीष कश्यप की आज बेतिया व्यवहार न्यायालय में पेशी होनी है। मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस सप्त क्रांति ट्रेन से लेकर बेतिया पहुंच गई है।

फिलहाल बेतिया एसपी ऑफिस में मनीष कश्यप को रखा गया है। जहां 60 से 70 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगे हुए हैं। दोपहर 2 बजे मनीष कश्यप को व्यवहार न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ एसपी कार्यालय के पास मनीष की मां अपने बेटे से मिलने की आस लगाए बैठी है, उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। वो गेट पर बैठकर रो रहीं। मां के साथ उनके भाई भी मौजूद हैं।

आपको बता दे कि बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने के मामले और मझौलिया के पारस पकड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी होगी। इस दोनों मामले में न्यायालय की ओर से मनीष कश्यप को पेशी कराने के लिए चेन्नई पुलिस और मदुरई सेंट्रल कारा को निर्देशित किया गया था।

मनीष कश्यप के बेतिया स्टेशन पर पहुंचने के पहले से ही भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। जिन्होंने मनीष कश्यप का माला पहनाकर स्वागत किया और उनपर फुलो की बारिस की। फिलहाल मनीष कश्यप को बेतिया एसपी ऑफिस में रखा गया है। आस पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। गेट के बाहर ताला लगा हुआ। वहीं, दूसरी तरह कार्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ भी लगी हुई है। जिस कारण पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी वहां मौजूद है।

आपको बता दे कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी थी। बिहारियों की पिटाई का फेक वीडियो वायरल करने के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जब इस केस में छापेमारी शुरू हुई तो कई दिनों तक गिरफ्तारी के डर से मनीष कश्यप बिहार छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई थी।

बेतिया पुलिस ने 18 मार्च को दूसरे केस में मनीष के घर की कुर्की जब्ती शुरू की तो उसने स्थानीय थाने में सरेंडर किया। उसी दिन पटना से गई ईओइउ की टीम ने उसे अपने केस में कब्जे में लिया था। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया था।

मनीष कश्यप के सरेंडर करने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची थी। 30 मार्च को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले गई थी। तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को मदुरई कोर्ट में पेश किया था। तब से मनीष कश्यप वहां की जेल में बंद है। वहां जाने के बाद ही उसके ऊपर एनएसए लगाया गया।

तमिलनाडु की जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट से सभी केस को एक जगह क्लब करने की मांग की थी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने मनीष कश्यप की बेल और एनएसए याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट जा सकते हैं। वहीं, सभी केस को एक जगह क्लब करने की याचिका को खारिज कर दिया।

सुनवाई के दौरान बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मनीष कश्‍यप आदतन अपराधी है। मनीष कश्यप के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि अगर इस लड़के को इस अपराध के लिए सलाखों के पीछे होना है तो सभी पत्रकारों को जेल जाना चाहिए।

46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *