मझौलिया प्रखंड प्रमुख की पहल पर वीडियो ने किया रोस्टर जारी

2 Min Read
  • अब पंचायतों में ही होगा जनता के कार्यों का निपटारा
  • अब लगेगा पंचायत में ही शिविर
क्राइम खबर के लिए मझौलिया से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मझौलिया।प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी पति समाजसेवी मंटू कुशवाहा के पहल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन द्वारा प्रखंड कार्यालय में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की भीड़ के मद्देनजर पंचायत वार रोस्टर जारी किया गया है।निर्धारित तिथि को उक्त पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें संबंधित अधिकारी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। तथा जनता की समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा करने का प्रयास करेंगे। इससे दूर-दूर से आने वाले फरियादियों को अत्यधिक फायदा मिलेगा।
शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना विकलांगता प्रमाण पत्र एवं अन्य विकास संबंधित योजनाओं पर जांच पड़ताल और विचार विमर्श किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर में 4 और 5 अगस्त को माधोपुर पंचायत में 11 और 12 अगस्त को सेनुवरिया पंचायत में 18 और 19 अगस्त को लाल सरैया पंचायत में 24 और 25 अगस्त को बखरिया पंचायत में 1 और 2 सितंबर को जौकटिया पंचायत में 8 और 9 सितंबर को रामनगर बनकट पंचायत में 22 और 23 सितंबर को सरिस्का पंचायत में 29 और 30 सितंबर को बहुअरवा पंचायत में 6 और 7 अक्टूबर को बरवा सेमरा घाट पंचायत में तथा 13 और 14 अक्टूबर को मझरिया शेख पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी पति समाजसेवी मंटू कुशवाहा ने उक्त पंचायत वासियों को निर्धारित रोस्टर तिथि को शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण करने के लिए शिविर को सफल बनाने की अपील की है। प्रखंड प्रमुख का कहना है कि इस तरह के शिविर आयोजन होने से संबंधित फरियादियों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
शेषअन्य पंचायतों का रोस्टर शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *