विद्यारंभ द हैप्पी किड्स स्कूल का शुभारंभ

Live News 24x7
5 Min Read
  • द हैप्पी किड्स स्कूल  का शुभारंभ संयुक्त रूप से  जिला शिक्षा पदाधिकारी ,निदेशक शांतिनिकेतन अकैडम डायरेक्टर अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया
बोधगया। स्थित आई ए एस कॉलोनी में विद्यारंभ द हापी किड्स स्कूल  का शुभारंभ संयुक्त रूप से  जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल असगर आलम खान,  हरि हरि प्रपन्ना निदेशक शांतिनिकेतन अकैडमी, डॉक्टर नवनीत निश्चल डायरेक्टर अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉक्टर ऋषिकेश बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्रांति किशोर बाल रोग विशेषज्ञ ज्योति दांगी जदयू महिला जिला अध्यक्ष ने  फिता काटकर किया है।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर असगर आलम खान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० की अनुशंसाओं के अनुरूप आज समाज में ऐसे बाल विद्यालयों की आवश्यकता है जिससे बच्चों के अंदर विद्यालय जाने की प्रवृत्ति विकसित हो सके और विद्यालय के प्रति बच्चों के मन से भय को निष्कासित किया जा सके प्ले स्कूल का महत्व है इस कारण से भी अधिक है क्योंकि यह बच्चों के जीवन के प्रथम सीढ़ी है छोटी उम्र में विद्यार्थियों के अंदर सीखने की गति बहुत अधिक होती है और घर में सीमित संसाधनों के बीच बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो पता है अतः नन्ही उम्र के विद्यार्थियों को निश्चित रूप से प्ले ग्रुप में दाखिला लेना चाहिए मेरी शुभकामनाएं हैं आने वाले दिनों में विद्यारंभ बिहार का नंबर वन प्ले स्कूल बने निदेशक शांति निकेतन अकैडमी श्रीहरि प्रपन्ना ने कहा कि कोई भी सफल कहानी कम लोगों के साथ ही शुरू होता है आरंभ में विद्यार्थियों की संख्या कम ही रहती है परंतु मेरा मानना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के माध्यम से जल्द ही यह संख्या बड़ी होगी  मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आने वाले दिनों में विद्यारंभ शिक्षा जगत के क्षेत्र में नए मानकों की स्थापना करेगा उन्होंने यह भी साझा किया की प्रारंभिक स्तर पर  शिक्षण अधिगम में शिक्षक के साथ-साथ बालकों के  माता का भी योगदान बहुत महत्वपूर्ण है ।निदेशक अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉक्टर नवनीत निश्चल ने कहा कि विद्यारंभ  का शुभारंभ बाल विद्यालय के क्षेत्र में एक नई पहल है और आने वाले दिनों में यह विद्यालय पूरे बिहार में अपना एक नया मकाम स्थापित करेगा और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में इस विद्यालय के नव निहाल जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा  प्रशासन  सेना इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषिकेश ने कहा कि इस अवसर पर मैं विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षकों को अपनी  शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं मेरा मानना है कि नन्हे मुन्ने बच्चों का अधिगम उनकी मातृभाषा में ही हो और बालकों के विकास में शिक्षक के साथ साथ  माता-पिता एवं समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चे विद्यालय के साथ-साथ समाज और घर से भी बहुत सारी बातों को सिखते हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्रांति किशोर ने कहा कि इस विद्यालय में आनंददाई शिक्षण एवं खेल खेल के माध्यम से अधिगम की पूरी व्यवस्था है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की विद्यारंभ का शुभारंभ आनंददाई शिक्षण के क्षेत्र में आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा वीहाना डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक सदस्य डॉक्टर पल्लवी ने कहां की विद्यालय में बच्चों के अधिगम हेतु पर्याप्त संसाधन है और यहां का वातावरण बाल केंद्रित है ज्योति दांगी जदयू महिला जिला अध्यक्ष ने के कहा कि विद्यारंभ किस्ड स्कूल की स्थापना समय की मांग है कार्यक्रम का संचालन  दीपक कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यारंभ द हैप्पी किड्स स्कूल के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य डॉक्टर धनंजय धीरज विभाग अध्यक्ष शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया ने किया है इस मौके पर  रीमा कुमारी प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालय मठियानी आई ए एस  कालोनी निवासी उपेंद्र सिंह बालमुकुंद सिंह रंजय सिंह पंकज सिंह पिंकी सिंह राहुल कुमार सहित भारी मात्रा में लोग उपस्थित थे बच्चों एवं अभिभावकों में विद्यारंभ द हैप्पी किड्स स्कूल को लेकर खास उत्साह देखा गया है ।
10
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *