मोतिहारी
अशोक वर्मा
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे बाबरी मस्जिद निर्माण करने का कड़ा विरोध किया है।
विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने प्रेस को बताया कि हूमांयू अकबर द्वारा बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कराना देश को साम्प्रदायिकता की आग मे झोंकने का प्रयास है इन्होने कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था उसने भारत को लूटा है बहन बेटियो का बलात्कार किया है उसके नाम पर भारत के किसी कोने मे यदि किसी प्रकार की इमारात खड़ा किया गया तो बजरंगदल उसे ध्वस्त करने के लिए कारसेवा करेगा। इन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि अविलंब हूमायू को गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। इन्होने कहा कि देश को अस्थिर करने के लिए हूमायू जैसे मुसलमानो द्वारा देश को अघोषित युद्ध मे झोंकने का प्रयास चल रहा है। इन्होने बन्दे मातरम का विरोध करना देश का विरोध करना बताया है। विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की भूमि पर सांप्रदायिक बातें करना अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा इस घृणित कार्य के लिए पूरे राष्ट्र में निंदा होनी चाहिए। केंद्र सरकार को भी इसके विरुद्ध कड़ा एक्शन लेना चाहिए। बहुत तुष्टीकरण हो चुका अब भारत में रहना है तो भारत के नीति सिद्धांत और कानून के तहत ही रहना पड़ेगा ऐसा नहीं कि रहे भारत में और राग अलापे दुश्मन राष्ट्र का। शिलान्यास होना देश के लिए खतरनाक भी हो सकता है।यह प्रयास देश को सांप्रदायिकता की आग में झोक कमजोर करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का एक हिस्सा भी हो सकता है।
46