प्रेस विज्ञप्ति। 05 दिसंबर 2025, शुक्रवार। फोटो/ वीडियो/ बाइट प्रेषित।

Live News 24x7
3 Min Read
भारत में पुतिन का स्वागत करते पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दी दोस्ती जिंदाबाद का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कला से किया रूस के राष्ट्रपति का अनोखा स्वागत
रूसी राष्ट्रपति के भारत आगमन पर लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पत्ता कला से तैयार कर दिया दोस्ती जिंदाबाद का संदेश
“23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के अवसर पर इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुनिया की सबसे छोटी 3 सेमी वाली लीफ आर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते भारत–रूस की मित्रता का अनोखा प्रतीक बनाया है। इस खास कलाकृति में दोनों देशों के झंडों के साथ ‘Long Live Friendship’ और रूस के राष्ट्रपति के लिए ‘Welcome to India’ संदेश उकेरा गया है। यह रचना मधुरेंद्र की 10,000वीं लीफ आर्ट है, जो भारत–रूस की मजबूत दोस्ती को समर्पित है। लीफ आर्ट सिर्फ कला नहीं… यह संदेश है—दोस्ती जिंदाबाद!
मोतिहारी। भारत और रूस के बीच हो रहे 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के अवसर पर देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड व लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रूस के राष्ट्रपति के भारत आगमन पर अपनी अनूठी कला के माध्यम से विशेष स्वागत किया है।
इंटरनेशनल लीफ मधुरेंद्र ने लगभग 5 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद मात्र 3 सेंटीमीटर आकार वाले पीपल के हरे पत्ते पर एक अत्यंत बारीक और सूक्ष्म कलाकृति तैयार की। इस कलाकृति में भारत और रूस के राजकीय झंडों को दर्शाते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते तस्वीर उकेर दोनों देशों की दोस्ती को उजागर किया गया है। साथ ही पत्ते पर “Long Live Friendship” और “Welcome to India for the President of Russia” जैसे संदेश लिखकर भारत–रूस मैत्री संबंधों का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया है।
विशेष बात यह है कि मधुरेंद्र कुमार की यह रचना उनके कलात्मक सफर का 10,000वाँ लीफ आर्ट है, जो उनके दीर्घकालिक समर्पण और सृजनात्मकता का महत्वपूर्ण पड़ाव है। अपनी इस प्रस्तुति में उन्होंने शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत की ओर से रूस के राष्ट्रपति के स्वागत का संदेश दिया है।
मधुरेंद्र कुमार अपनी पत्ता कलाकृतियों के माध्यम से देश–विदेश की प्रमुख घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और प्राकृतिक आपदाओं पर सकारात्मक संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लीफ आर्ट शैली सूक्ष्मता, धैर्य और संदेशात्मक अभिव्यक्ति के लिए सराही जाती है।
42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *