- जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष बने रफी अहमद तो सचिव बने जमील अख्तर
अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के स्पोर्ट्स क्लब के सभागार में आयोजित जनवादी लेखक संघ के जिला सम्मेलन की अध्यक्षता काम रेड ध्रुव त्रिवेदी ने की ।दो शत्रो में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रिपोर्ट पर चर्चा हुई और दूसरे सत्र में काव्य पाठ मुशायरा हुआ। दूसरे सत्र का संचालन डॉक्टर सबा आखतर ने किया ।उन्होने अपनी नई रचना मे कहा– नफरत है मशाल जलाने की जरूरत है”फकरे आलम के कहा फिर अमनो -आलम के फूल खिलेंगे , हम सब एक दूसरे के गले मिलेंगे ।वीर बलियावी ने कहा कि हर लम्हा अदावत तो नहीं, उसकी बात शिद्दत तो नहीं ।विनीताभ ने कहा– इस वक्त ईमान और संविधान पर चलना छूरियों पर चलने के समान है। वरिष्ठ साहित्यकार ध्रुव त्रिवेदी ने अपनी रचना के द्वारा कहा– भेड़िए जब शाहराहो पर गुर्राते हो, नौजवा पत्थर न चलाएं तो क्या करें, जमी छीन गई दर-दर के मोहताज हो गए, और जो लुटेरे थे वे सरताज हो गए।उक्त बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा साहित्य, संस्कृति और इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध संघर्ष, संविधान लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा, विभिन्न सांस्कृतिक को साहित्यिक संगठनो के साझा मंच के निर्माण का प्रयास के संबंध मे निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए और 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। संरक्षक के साथी ध्रुव त्रिवेदी ,अध्यक्ष साथी रफी अहमद आफताब, उपाध्यक्ष साथी मधुबाला सिन्हा, एसके पंकज पंकज, मोहम्मद ताजद्दीन ,सचिव जमील अख्तर, संयुक्त सचिव -डॉक्टर सबा अख्तर शोख साथी मुबाशिर तथा खुर्शीद आलम और कोषाध्यक्ष के रूप में साथी बशीर बलीयावी के नाम की घोषणा की गई। बैठक में साथी एम एस अख्तर, शक्ति नाथ तिवारी,हसीउददीन, फकरे आलम कार्य कारिनी के सदस्य चुने गए। स्वागत समिति के अध्यक्ष साथी प्रभाकर जयसवाल ने स्वागत भाषण दिया और सभी के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की ।
123