मोतिहारी/बेतिया।पुलिस महानिदेशक बिहार के निर्देश पर पूर्वी चम्पारण का बहुचर्चित पत्रकार मनीष कुमार सिंह हत्याकांड हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/2021 का बेतिया के डीआईजी हरिकिशोर राय ने स्वयं घटना स्थल पर पहुँचकर गहन जाँच कर पीड़ित पिता संजय कुमार सिंह संपादक दैनिक अरेराज दर्शन & दैनिक चम्पारण दर्शन न्यूज के अनुरोध पर उनके पुत्र का हत्या होने के 46 माह बाद भी अनुसंधानकर्ता द्वारा हत्यारा का खुलासा करने में विफल रहने के मामले को गम्भीरता से लेते हुये हत्यारा एवं साजिशकर्ताओं का खुलासा कराने हेतू मनोवैज्ञानिक तरीके से पर्यवेक्षण एवं अनुसंधान शुरू कराने की कवायद शुरू करने से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। साथ ही उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पीड़ित पिता को सुरक्षा मुहैया कराने हेतू एसडीपीओ अरेराज को निर्देश दिया। डीआईजी श्री राय की इस सराहनीय पहल का कई पत्रकार संगठन ने प्रशंसा करते हुये अमर शहीद पत्रकार मनीष कुमार सिंह के हत्यारे एवं साजिशकर्ताओं का खुलासा कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है।
उल्लेखनीय है कि संजय कुमार सिंह संपादक/प्रकाशक दैनिक अरेराज दर्शन / चम्पारण दर्शन न्यूज
ग्राम- बथुआहा, पोस्ट – मंगुराहा, थाना- पहाडपुर, जिला- पूर्वी चंपारण के एकलौते पुत्र अमर शहीद पत्रकार मनीष कुमार सिंह का गत 07 अगस्त 2021 को एक सुनियोजित साजिश के तहत हुई निर्मम हत्याकांड हरसिद्धि, पूर्वी चंपारण
(बिहार) थाना कांड संख्या 320/2021 का अनुसंधानकर्ता अंचल पुलिस निरीक्षक अरेराज द्वारा हत्या होने के 46 माह बाद भी हत्यारा, हत्या स्थल, हत्या का कारण, साजिशकर्ताओं एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार का खुलासा करने में मानवता को
शर्मसार करते हुये राजनीतिक दबाव में वारंटी अभियुक्तों के मेल में आकर विफल होने से उन्होंने निष्पक्ष न्याय मिलने में संदेह बताते हुये अंचल पुलिस निरीक्षक अरेराज के अनुसन्धान एवं एसडीपीओ अरेराज के पर्यवेक्षण पर उन्होंने भरोसा नही होने की शिकायत किया तथा सीबीआई /सीआईडी से अनुसंधान होने के बाद ही अपने पुत्र के हत्यारा का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। सूत्रों के मुताबिक घटना स्थल एवं शव बरामद स्थल जहाँ बरसात में बांस के मचान पर बैठकर मछली की रखवाली करने वाले आर्केस्टा संचालक जिनका मोटरसाईल हत्या के समय प्रयुक्त हुआ था उनका साला पोखरा के रखवाले का ब्यान लेने पर घटना का खुलासा होने की उम्मीद से हत्यारा एवं साजिशकर्ताओं में दहशत ब्याप्त है।
मौके पर डीआईजी हरिकिशोर राय, एसडीपीओ रंजन कुमार,आईओ अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्णकाम समर्थ, थानाध्यक्ष हरसिद्धि इंस्पेक्टर सर्वेन्द्र कुमार सिंह वगैरह काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।एसडीपीओ अरेराज ने कल से संजय कुमार सिंह संपादक की सुरक्षा में चौकिदार की प्रतिनियुक्ति पहाड़पुर थाना से करा दिया जायेगा।
541