मोतिहारी-“स्वस्थ मतदाता, सफल लोकतंत्र” “योगाभ्यास करें, लोकतंत्र को मजबूत करें” : डीएम

Live News 24x7
4 Min Read

Live News 24×7 के लिए कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।

मोतिहारी। “स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता” “मतदान सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, जिम्मेदारी है, जिम्मेदारी है लोकतंत्र को सफल बनाने की, देश को विकास के पद पर आगे बढ़ाने की है। उक्त बातें आज फिट इंडिया कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास के उपरांत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कही।  जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आइए योगाभ्यास करें,अपने को स्वस्थ रखते हुए देश को मजबूती प्रदान करें।

विदित हो कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सौजन्य से मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह के प्रांगण में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मुख्य अतिथि थे।

योगाभ्यास के कार्यक्रम में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, एडीएम pgro शैलेंद्र भारती, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार, सिविल सर्जन आरबी श्रीवास्तव, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक कोषागार पदाधिकारी शीतीश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह, डीपीएम जीविक,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं देशी औषधालय के चिकित्सा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक मालविका ने योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा योग के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि योग से न केवल व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि प्रसन्नचित रहते हुए सकारात्मक दिशा में कार्य करता है। उन्होंने आह्वान किया कि योग को अपनाएं एवं स्वस्थ रहते हुए जीवन को आगे बढ़ाएं।
आज के कार्यक्रम में योगाभ्यास में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं प्रबुद्ध जन से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया।

जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने कहा कि वैसे सभी लोग जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, पहले मतदाता बने और फिर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। मताधिकार देश के आम नागरिकों को प्रदत्त सभी अधिकारों में सर्वाधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण माना गया है।

उन्होंने कहा कि मतदाता बनने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रपत्र 6 में सभी प्रविष्टियों को भरकर ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा अपने मतदान केंद्र पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। आवेदन पत्र उपलब्ध होने के 15 दिन के अंदर मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा।

योगाभ्यास के कार्यक्रम के समय जिला निर्वाचन शाखा के सौजन्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाया गया– “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” ।
” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम”

इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी गणमान्य ने अपनी सेल्फी खिंचवाई।

398
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *