गोविन्दगंज विधानसभा स्तरीय कांग्रेस का संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित, उमड रही है कार्यकर्ताओ की भीड

Live News 24x7
4 Min Read
अशोक  वर्मा 
अरेराज : महंगाई, बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ कांग्रेस का बूथ स्तर पर जन-जागरूकता अभियान
 गोविन्दगंज विधानसभा अंतर्गत बलहा कोल्ड स्टोर परिसर, अरेराज में कांग्रेस पार्टी की एक महत्त्वपूर्ण संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के सचिव एवं बिहार प्रभारी सचिव श्री सुशील कुमार पाशी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाशी ने कहा कि आज बिहार में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि सरकार जनहित की समस्याओं को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील बनी हुई है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज को बुलंद करते हुए हर गांव, हर टोला और हर घर तक अपनी जनपक्षीय नीतियों को पहुंचाने हेतु बूथ स्तर तक सशक्त जन-जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि INDIA गठबंधन के तहत आने वाले चुनावों में पूर्वी चम्पारण जिले की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में रहेगी।
“कांग्रेस सिर्फ सत्ता का माध्यम नहीं है, यह सामाजिक न्याय, समानता, और संविधान की रक्षा की विचारधारा है। हम सभी शोषित, वंचित, गरीब और मेहनतकश तबकों को उनका हक़ दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं।”
महिला, दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के लिए कांग्रेस के संकल्प:
• संविधानिक अधिकारों की रक्षा – आरक्षण को मजबूती, पदोन्नति में आरक्षण लागू करना।
• राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना – पंचायत से संसद तक इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
• अर्थिक सशक्तिकरण – स्वरोजगार योजनाओं में प्राथमिकता, विशेष सहायता पैकेज।
• शिक्षा के अवसर – मुफ्त कोचिंग, छात्रवृत्ति, हॉस्टल निर्माण एवं तकनीकी शिक्षा में प्रवेश।
• महिलाओं के लिए विशेष अधिकार योजना – सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार में आरक्षण, महिला सुरक्षा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट।
कांग्रेस की 7 प्रमुख प्राथमिकताएँ:
• जन न्याय योजना – प्रत्येक गरीब परिवार को न्यूनतम आय की गारंटी।
• रोजगार का अधिकार – शहरी मनरेगा और रोजगार केंद्र की स्थापना।
• कृषि की पुनर्रचना – खेती को लाभकारी बनाना, बीमा और बाजार की गारंटी।
• स्वास्थ्य का अधिकार – हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज, पंचायत स्तर पर हेल्थ वैन।
• महिला सशक्तिकरण मिशन – 50% भागीदारी, स्वरोजगार और सुरक्षा का मॉडल।
• दलित-पिछड़ा न्याय आयोग – हर जिले में शिकायत निवारण केंद्र।
• संविधान सुरक्षा अभियान – हर गाँव, हर मोहल्ले तक जागरूकता कार्यक्रम।
“यह लड़ाई सत्ता की नहीं, समाज के सम्मान की है। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हर महिला को न्याय, हर दलित को सम्मान, हर पिछड़े को अवसर और हर गरीब को अधिकार नहीं मिल जाता।”
बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और रणनीतियों से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है। इन रणनीतियों को ज़मीनी स्तर पर लागू कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा और जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्षशील रहेंगे।
इस अवसर पर एआईसीसी  के सक्रिय साथी श्री अभीनव संगम, युवा कांग्रेस प्रभारी श्री ओमप्रकाश कुशवाहा, “माई बहिन मान” योजना के जिला प्रभारी श्री भरत शुक्ला, वरिष्ठ नेता श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रो० विजय शंकर पाण्डेय, श्री सतेन्द्र नाथ तिवारी, श्री बजेन्द्र तिवारी, श्री अनिल कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन, पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन विस्तार, बूथ गठन, चुनावी तैयारी, जनसंपर्क अभियान, और केंद्र एवं राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर रणनीतिक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।
59
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *