देश ने भुला दिया है ब्राह्मणों का बलिदान” : अनुपम मिश्रा

Live News 24x7
3 Min Read
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने आज बलिया में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि *“यदि मंगल पांडे नहीं होते तो गांधी, आंबेडकर, नेहरू, आज़ाद, भगत सिंह – कोई नहीं होता।”* उन्होंने जोर देकर कहा कि “यदि मंगल पांडे ब्राह्मण नहीं होते तो यह अन्याय नहीं होता!”
उन्होंने कहा कि बलिया, जिसने आज़ादी का पहला शंखनाद किया, उसी की भूमि नगवा गाँव में जन्मे मंगल पांडे ने 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका और ब्रिटिश साम्राज्य के उस सीने पर पहली गोली चलाई जिसके बारे में कहा जाता था कि “वहाँ कभी सूर्यास्त नहीं होता”। यह गोली भारतीय आज़ादी की पहली चिंगारी थी।
अनुपम मिश्रा अपने दो दिवसीय बलिया प्रवास के दौरान अमर शहीद मंगल पांडे की जन्मभूमि नगवा गाँव पहुँचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके परिवारजनों से भेंट की और गाँव की उपेक्षा, दुर्दशा और बदहाली पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2025 तक कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन सभी ने केवल वादे किए, किसी ने भी शहीद की भूमि को उसका गौरव नहीं लौटाया।
उन्होंने सरकार से निम्नलिखित माँगें रखीं:
 *1. बलिया में मंगल पांडे की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा की स्थापना।*
 *2. मंगल पांडे को “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाए।*
 *3. संसद भवन में उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित की जाए।*
 *4. बलिया को विशेष जनपद का दर्जा दिया जाए।*
 *5. मंगल पांडे के गाँव नगवा को प्रेरणास्थल व शोध संस्थान के रूप में विकसित किया जाए।*
अनुपम मिश्रा ने कहा कि *“यदि मंगल पांडे ब्राह्मण न होते तो शायद उनके गाँव, उनके योगदान और उनके नाम को इतना उपेक्षित नहीं किया गया होता।”* उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि “ऐसे महानायक के साथ यह व्यवहार, यह अनदेखी, वो भी तब जब *‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’* चल रहा हो”
उन्होंने ऐलान किया कि लखनऊ लौटकर वह सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी माँगें और गाँव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार उनकी माँगों पर अमल करेंगी।
जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर वर्तमान सरकारों ने भी पूर्ववर्तियों की तरह अनदेखी की तो वे क्या करेंगे, इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा: *”फिर हम प्रदेशव्यापी जन अभियान चलाएंगे, जन समर्थन जुटाएँगे और जब तक उपरोक्त संकल्प पूर्ण नहीं हो जाते, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”*
इस विशेष अवसर पर प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री श्रीश चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता श्री विजय श्रीवास्तव, श्री शरद वार्ष्णेय, मनीष मिश्रा, शालिनी सिंह, विकास सिंह, सागर श्रीवास्तव एवं बलिया से स्वप्निल श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
58
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *