बलिया सोमवार नौ जून को सामाजिक संगठन किसान फोर्स सेवा संस्थान द्वारा आठ सूत्रीय माँगों को लेकर जिला बलिया के जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया। संगठन का कार्यकारिणी दल प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर आठ सूत्रीय माँगों का पत्रक सौंपते हुए कहा कि किसान अनेक प्रकार की जमीनी समस्याओं से जूझ रहा है। अनेक बार मुख्यमंत्री,राज्यपाल,प्रधानमं त्री तथा महामहिम राष्ट्रपति तक को जिलाधिकारी द्वारा पत्रक प्रेषित किया गया,बावजूद उसके किसान समस्याओं के मकड़जाल से निकल नहीं सका। माँगों पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि १:रतसर नगर पंचायत बलिया में मेडिकल कॉलेज खोलने की बर्षो से मांग चल रही है। २:आगजनी से फसलों को बचाने के लिए मिनी अग्निशामक कार्यालय की स्थापना जरूरी है। ३: कच्ची सब्जी, फल एवम डेरी प्रोडक्ट की सुरक्षा के लिए मिनी कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जाय। ४: जल संरक्षण के लिए ताल तलैया, पोखर,को अतिक्रमण मुक्त कराकर गहरी खोदाई करायी जाय। ५: पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सरकारी स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाय। ६; पशुधन संवर्धन के लिए चारागाह उपलब्ध कराया जाय।। ७: ग्रामीण प्राथमिक विद्यालयों की दयनीय दशा में सुधार जरूरी है। ८: गाँव से युवकों का पलायन रोकने के लिए कृषि आधारित ग्रामीण स्तर पर रोजगार की व्यवस्था की जाय। दल में छोटेलाल, पप्पू सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना सिंह, दया राम, श्याम विहारी, राजकुमार यादव, सुग्रीव यादव, श्रीभगवान् राजभर, ददन यादव, शिवमंगल आदि शामिल थे।
