अशोक वर्मा
मोतिहारी । जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय, मोतिहारी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के सचिव एवं बिहार प्रभारी श्री सुशील कुमार पाशी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
श्री सुशील पाशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में निरंतर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक जन-जागरूकता अभियान चला रही है। पार्टी का उद्देश्य है कि हर घर तक कांग्रेस की जनपक्षीय नीतियां और सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने जानकारी दी कि कल दिनांक 09 सितंबर 2025 को विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 10:00 बजे गोविन्दगंज विधानसभा
-दोपहर 3:00 बजे रक्सौल विधानसभा की बैठक होगी
इन बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि संगठनात्मक मजबूती के साथ आगामी चुनावी तैयारियों को गति दी जा सके।
इस मौके पर अभिनव संगम ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,प्रो० विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह,विनय सिंह, विजय कुमार जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
