केयर एंड सपोर्ट ग्रुप (सीएसजी) के बैठक का हुआ आयोजन

Live News 24x7
3 Min Read
  • टीबी रोगियों को मिला सही मार्गदर्शन व परामर्श
सीतामढ़ी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी रोगियों और उनके देखभालकर्ताओं के लिए केयर एंड सपोर्ट ग्रुप (सीएसजी) बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य टीबी रोगियों की नियमित फॉलो-अप, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा तथा उपचार, दवा सेवन, पोषण और देखभालकर्ताओं की भूमिका को लेकर उन्हें मार्गदर्शन देना था। इस बैठक का संचालन अंजू कुमारी एसटीएस, अनुपमा सिंह बीएचएम, सुजीत कुमार बीसीएम, मनोज मधुकर एलटी एवं अन्य एनटीईपी कर्मियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में केएचपीटी से सोमनाथ झा डिस्ट्रिक्ट लीड एवं रौशन कुमार कम्युनिटी कॉर्डिनेटर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समुदाय आधारित समर्थन की भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही टीबी चैंपियंस ने भी भाग लिया और अपने जीवन के अनुभव साझा कर रोगियों को प्रेरित किया।
रोगियों को दी गई अहम जानकारी:
कार्यक्रम में अंजू कुमारी एवं मनोज मधुकर ने टीबी रोगियों को- टीबी रोग के प्रकार, लक्षण एवं इसका वैज्ञानिक उपचार,
निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मिलने वाली पोषण सहायता, निक्षय मित्र योजना के माध्यम से मिलने वाला सामाजिक सहयोग, दवा का नियमित सेवन क्यों ज़रूरी है,
डुमरा पीएचसी में उपलब्ध सरकारी सुविधाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।
टीबी चैंपियंस ने बढ़ाया मनोबल:
कार्यक्रम में शामिल टीबी चैंपियंस ने बताया कि कैसे उन्होंने नियमित दवा, सकारात्मक सोच और पोषण के माध्यम से टीबी को हराया। उन्होंने सभी मरीजों को उपचार पूरा करने, किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करने और स्वास्थ्य टीम से लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी।
रोगियों की समस्याओं का हुआ समाधान:
बैठक के दौरान उपस्थित रोगियों ने उपचार से जुड़ी कई समस्याएं साझा कीं, जैसे  कमजोरी, खानपान की कठिनाइयाँ इत्यादि। स्वास्थ्य टीम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और मौके पर ही आवश्यक सलाह, जांच और रेफरल की प्रक्रिया शुरू की गई।
यह सीएसजी बैठक न केवल रोगियों के लिए उपयोगी रही, बल्कि देखभालकर्ताओं को भी जानकारी और आत्मविश्वास देने में सफल रही। इस तरह की बैठकों से समुदाय में जागरूकता बढ़ती है और टीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस प्रगति होती है।
54
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *