पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महान समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं सादगीपूर्ण वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता श्री रघुपति सिंह जी ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सच्चे अर्थों में ग्रामीण भारत के पक्षधर, समाजवाद के सजग प्रहरी और गरीबों के मसीहा थे।
श्री सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू ने अपना समूचा जीवन गाँव, गरीब और समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। मनरेगा जैसी क्रांतिकारी योजना की परिकल्पना कर उन्होंने करोड़ों श्रमिकों को सम्मानजनक रोजगार देने का रास्ता खोला।
इस अवसर पर कुमार रिशु सिंह ने रघुवंश बाबू द्वारा लोकसभा में दिए गए प्रेरणादायक भाषण का प्रोजेक्शन प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने गहरी भावनात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वे देश के उन दुर्लभ नेताओं में से एक थे जो वास्तव में गरीबों और आम जनता की चिंता करते थे।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में राज नन्दन राय, कालिका सिंह, राठौड़ यशोवर्धन, उदय शंकर सिंह, सीताराम स्वर्हारा, लक्ष्मी चंद दूबे, अजय खड़े, सवर्य सिंह, कामेश्वर सिंह, लोक प्रकाश सिंह, नितेश सिंह कुशवाहा, राहुल देव मिनहास, कुमार रिशु सिंह, विमलेश सिंह और संजय सहित अनेक सम्मानित अतिथि शामिल थे।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने रघुवंश बाबू के विचारों और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
