“मशाल” अभियान के तहत संकुल स्तरीय कबड्डी मुकाबले में “बैरवा” की टीम विजयी

Live News 24x7
2 Min Read
मधुबन। “मशाल” अभियान के तहत कोईलहरा पंचायत के सीआरसी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेमरा, कोईलहरा में सीआरसी स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित खेल प्रतियोगिता में कबड्डी (बालिका वर्ग), अंडर-14 में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैरवा की कबड्डी टीम ने  उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरा को हराकर पहली बार संकुल स्तरीय कबड्डी में जीत दर्ज किया है.
निर्णायक मुकाबले में बैरवा एवं सेमरा के कबड्डी टीम के बीच कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन  बैरवा टीम की अंजली कुमारी ने सेमरा टीम के एक साथ तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दिया और देखते ही देखते पूरा मैच एक तरफा हो गया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संकुल स्तर पर सभी कबड्डी टीमों से कुल सात खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैरवा, कबड्डी टीम के चार खिलाड़ियों अनु कुमारी(कप्तान), अंजलि कुमारी, गीता कुमारी एवं इसरत खातून शामिल हैं. यह सभी खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपने संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उक्त कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरवा स्कूल के विशिष्ठ शिक्षक विकास कुमार एवं बीपीएससी शिक्षक नकुल कुमार खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे एवं उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे.
टीम के जीत पर बीपीएससी शिक्षक नकुल कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर खेलने वाली सात सदस्यीय टीम में सिर्फ बैरवा स्कूल से चार बच्चों का चयनित होना गर्व की बात है. वहीं विशिष्ट शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है.
बैरवा स्कूल की टीम के विजय होने एवं विद्यालय से चार खिलाड़ियों का संकुल स्तर पर चयन होने पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रवि रंजन कुमार ने विद्यालय कबड्डी टीम के विजयी होने पर टीम, मेंटर व विद्यालय परिवार को बधाई दिया.
174
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *