आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की याद में भाकपा माले ने किया श्रद्धांजलि सभा! 

Live News 24x7
1 Min Read
  • देश के लिए कठिन समय में आतंक और नफरती हिंसा-दोनों के खिलाफ मजबूती से खड़े होना सच्ची भारतीयता
अशोक  वर्मा
मोतिहारी  : छौड़दानो- मोतिहारी रोड में नारायण चौक पर, भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को विनम्र  श्रद्धांजलि दी!
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल नागरिकों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव  यादव ने कहा-जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना बेहद दुखद है! देश के विभिन्न राज्यों से वहां नागरिक लोग जाते हैं! सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की बनती है! सरकार की सुरक्षा प्रणाली से चूक हुई है! इसे नजर अंदाज करना उचित नहीं होगा!
अब भाजपा सरकार के मंत्री महोदय द्वारा पहलगाम में आतंकी घटना की आड़ में उनकी  -वाणी नफरत की राजनीति से प्रेरित है! इसे भी देश के सच्चे देशभक्त लोग समझ रहे हैं!
 देश के लिए कठिन समय में आतंक और नफरत- दोनों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का हम देशवासियों से अपील करते हैं!
  जिला सचिव प्रभुदेव  यादव अंचल सचिव रूपलाल शर्मा और जीतलाल सहनी, रामाधार प्रसाद, रामाशीष यादव, रामभरोस पासवान, विनोद पंडित, मेराज हुसैन, अकबर मियां,  रामएकबाल यादव, रमाकांत कुमार दीपक कुमार शामिल थे!
61
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *