जिला परिषद में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Live News 24x7
3 Min Read
अशोक वर्मा।
मोतिहारी   जिला परिषद के सभागार में श्रीमति ममता राय, मा0 अध्यक्ष, जिला परिषद्, पूर्वी चम्पारण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
मा0 अध्यक्ष द्वारा जिले में स्वास्थ्य समस्याओ पर चिकित्सा पदाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आम लोगो को स्वास्थ्य का लाभ सुलभता से पहुॅचाया जाय इसमें चूक करने वाले पदाधिकारी बक्से नही जायंेगे।
श्रीमती राय ने समीक्षा करते हुए बताया कि जिले के अस्पतालो में सरकार द्वारा स्वीकृत दवाओ के प्रकार का स्वास्थ्य संस्थानो में कम उपलब्धता पर चिन्ता व्यक्त करते हुए बताया गया कि दवा की मौजुदगी हर हालत में अस्पतालो में होनी चाहिए उन्होने यह भी कहां कि जिले के बहुत अस्पतालो में ओ0पी0डी0 में मरीजो की संख्या कम है जो गंभीर विषय है ज्यादा से ज्यादा अस्पतालो में ओ0पी0डी0 रोगियो की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
श्रीमती राय ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारियो को अगाह किया कि बरसात का समय आने वाला है और इस समय अस्पतालो को सजग रहने की जरूरत है उन्होने अस्पतालो में एन्टी स्नैक, एन्टी रैबीज तथा अन्य जीवन रक्षक दवाओ को भंडारण करने का निदेश दिया गया।
श्रीमती राय ने आउट सोर्सिग के माध्यम से संचालित जेनेरेटर, सुरक्षा गार्ड, खान-पान, साफ-सफाई, आदि पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि आउट सोर्सिंग ऐजेन्सिया अपने कर्तव्य के प्रति सचेत नही है उन्हे सचेत करते हुए शीध्र ही सिविल सर्जन को निविदा निकालने का निदेश दिया। उन्होने जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड, संस्थानो को बन्द कराने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही उनके द्वारा जिन अस्पतालो में टेकनिशियन, बायोमैट्रीक एवं एम्बुलेंस नही है वहा तुरन्त व्यवस्था कराने का निदेश सिविल सर्जन को दिया।
श्रीमती राय ने अस्पतालो में अल्ट्रासाउन्ड, एक्स-रे मशीन तथा एम्बुलेस का संचालन नियमानुसार कराने का निदेश देते हुए सिविल सर्जन को निदेशित किया कि एम्बुलेंस का संचालन जिन ऐजेन्सियो के द्वारा किया जा रहा है उसका नाम एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन नंम्बर, चालक का नाम तथा उनका मोबाईल नं0 सार्वजनिक की जाय। ताकि आम लोग परेशानी का सामना नही करना पड़े।
श्रीमती राय ने जिन प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो द्वारा प्रतिवेदन नही भेजा गया तथा जो चिकित्सा पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाये गये उनके विरूद्ध कर्रवाई करने हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया गया। साथ ही श्रीमती राय द्वारा 2025-26 में लोकल स्तर पर दवाओ की खरीदगी में कौन सी प्रक्रिया अपनाई गई के संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई।
इस मौके पर माननीय सदस्य श्री ईश्वरचन्द्र मिश्रा, श्रीमती आभा देवी, श्रीमती अनिता देवी, सहयोजित सदस्य, ई0 शशि भूषण राय, उर्फ गप्पू राय, चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा, हरसिद्धि, सुगौली, तुरकौलिया, आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, मधुबन, संग्रामपुर, अरेराज, मोतिहारी, बंजरिया, ढ़ाका, रामगढ़वा, पहाड़पुर, घोड़ासहन, डी0पी0एम0 सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
78
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *