मोतिहारी। भीम समग्र सेवा अभियान दौरान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति/महादलित टोला में सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
महिला संवाद कार्यक्रम एवं भीम समग्र सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में महिला संवाद कार्यक्रम एवं भीम समग्र सेवा अभियान से संबंधित एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी पंचायत स्तर के पंचायत आयोजन दल- सह- प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रमो के विषय में जिलाधिकारी ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम एवं भीम समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को सभी तक पहुंचना है जो अब तक इससे वंचित रहे हैं। महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया गया जाएगा वहीं भविष्य में उनके लिए योजनाओं का कैसे निर्माण किया जाए इस पर उनकी रायशुमारी ली जाएगी। महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए खुला मंच होगा जहां महिलाएं अपने विचार अपनी स्वच्छंदता के अनुरूप रख सकेंगी और अपनी मांग को लिखित तौर पर भी दे सकेंगी। महिलाओं की तरफ से की गई मांग का दस्तावेजीकरण किया जाएगा और इसे बिहार सरकार को भेजा जाएगा जिस पर सरकार के द्वारा निर्णय लेकर नीतियां बनाई जाएगी और योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।
वहीं भीम समग्र सेवा अभियान के दौरान सभी महादलित बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजन कर वैसे सभी लोग जिन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए मुख्य रूप से सरकार द्वारा संचालित 22 योजनाओं की पहचान की गई है जिसका क्रियान्वयन महादलित टोले में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए माइक्रो लेवल पर कार्य योजना बना ली गई है और पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम संचालन एवं अनुश्रवण टीम गठित कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि संबंधित सभी पदाधिकारी/कर्मी का यह दायित्व होगा कि इन आयोजनों को सफल बनाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं उदासीनता बरतने वाले पदाधिकारी/ कर्मी को चिन्हित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महिला संवाद कार्यक्रम के बारे में डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि इसका आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में सुबह के 9:00 बजे से 11:00 बजे एवं संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे के बीच दो-दो घंटा की अवधि में कराया जाएगा। सभी प्रखंडों के लिए एलईडी स्क्रीन युक्त ऑडियो उपकरण के साथ महिला संवाद रथ सभी प्रखंड में चलाया जाएगा। जहां कार्यक्रम किया जाएगा वहां पर शुरू में महिला संवाद के उद्देश्य को बताया जाएगा एवं सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों को भी बताया जाएगा। इसके पश्चात महिलाओं के लिए खुला मंच आयोजित होगा जहां महिलाएं अपनी मांग रखेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला में जीविका के 3400 ग्राम संगठन है जहां महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को शामिल होने के लिए जीविका के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। जहां कार्यक्रम किए जाएंगे उसके पहले उसके आसपास के क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा ताकि इस कार्यक्रम में महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करा सकें। उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत जिले में 17 अप्रैल से की जाएगी एवं यह कार्यक्रम अगले 16 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा।
जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की महादलित टोले में आयोजित होने वाले समग्र सेवा अभियान का प्रारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर 14 अप्रैल को सदर मोतीहारी प्रखंड के रुलही मुसहर टोला के वार्ड नंबर 6 से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें जिलाधिकारी महोदय खुद शिरकत करेंगे। इसके पश्चात प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को यह कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत के महादलित टोला में बारी-बारी से आयोजित किया जाएगा।
अंत में जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि सरकार की योजनाओं के संचालन के जो पदाधिकारी जिम्मेवार हैं वे सभी लोग महादलित टोले वैसे सभी छूटे हुए लोगों से संपर्क कर आवेदन प्राप्त करेंगे और इसका निष्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो आवेदन प्राप्त हो चुका है उसका भी शीघ्र निष्पादन कर इस समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसका सूक्ष्म मॉनिटरिंग किया जाएगा और प्रतिदिन यह देखा जाएगा कि किस प्रखंड में कितने आवेदन प्राप्त किए गए और कितने का निष्पादन हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,जिला कल्याण पदाधिकारी,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी,डीपीएम जीविका सहित जीविका संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
