गयाः केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोशन विधेयक-2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विधेयक पारित होने पर जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। इस बिल को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों के समर्थन के बाद ही निर्णय लिया गया है। जदयू ने भी इस बिल को लेकर सरकार का पूरा समर्थन किया है। एक बात बताना देना चाहता हूं कि इस बिल का कोई अन्य अर्थ न निकाला जाए बल्कि इस बात को भी याद किया जाए कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितना काम किया है। रही बात बिल की तो इससे बहुत चौंकने की जरुरत नहीं है। इस बिल के लागू होने से जो पिछड़े मुसलमान हैं उन्हें भी इस लाभ के हकदार होंगे, वैसे तो इसका लाभ तथाकथित कुछ लोग ही ले रहे हैं। श्री सिन्हा ने इस विधेयक को मुस्लिम समाज के हित में बताया है। हमारे नेता बहुत ही सुझबूझ वाले हैं कोई भी निर्णय सोच समझकर लेते हैं। इसलिए इस बात को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विचार करना चाहिए। एक बात और स्पष्ट कर दूं कि वक्फ बिल को लेकर हमारी पार्टी में किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है।
