अशोक वर्मा
मोतिहारी । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा संपूर्ण देश भर में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह 10:00 बजे मनाये जानेवाले स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला कमेटी द्वारा 6 अप्रैल को नगर के श्रीकृष्ण मोहल्ला स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी सरयू शर्मा के आवास -शक्ति सदन के सभागार मे कार्यक्रम आयोजित है। सरयू शर्मा के पुत्र कार्यक्रम संयोजक रत्नेश्वरी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय समिति द्वारा घोषित कार्यक्रम अंतर्गत बिल्कुल निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे स्वतंत्रता सेनानी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा उसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों के परिकल्पना पर केंद्रित सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें परिवार के लोग अपने-अपने विचार रखेगे और भविष्य के कार्यक्रम के लिए भी प्रस्ताव आमंत्रित कर निर्णय लिया जायेगा।
