प्रत्येक वार्ड स्तर पर बनेगी जन सुराज की कमिटियां : द्विवेदी

2 Min Read
  •  जिला कमिटी की बैठक में संगठन विस्तार पर जमकर हुई चर्चा 
Live News 24×7 के मोतिहारी से कैलाश गुप्ता।
मोतिहारी। जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति की बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को  वार्ड, गांव,बूथ और पंचायत स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का  निर्देश दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला संगठन प्रभारी और जन सुराज के पर्यवेक्षक ए के द्विवेदी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड कमिटी के पदाधिकारी पंचायतों की जिम्मेदारी लेकर सभी पंचायतों के वार्ड कमिटी, गांव कमिटी,बूथ कमिटी और पंचायत कमिटी का एक माह के अंदर गठन कर लेने को कहा गया है। इस काम को जमीन पर उतारने के लिए सभी प्रखंड सभापति, अध्यक्ष और महासचिव अविलंब प्रखण्ड कमिटी और प्रखण्ड स्टेयरिंग कमिटी की बैठक प्रखण्ड मुख्यालय में बुलाएंगे और संगठन विस्तार के उक्त अभियान की सफलता सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्डों के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में शीघ्र बैठक बुलाकर संगठन को गतिशील बनाने का संकल्प दुहराया। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन जिला महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से अरुण तिवारी को कार्यालय प्रभारी बनाया गया। बैठक को राय सुन्दर देव शर्मा, राजाराम सिंह कुशवाहा, जिला सभापति महम्मद असलम,मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, राणा रणजीत सिंह, रामशरण यादव, डाक्टर मंजर नसीम,कृष्ण कांत मिश्र, मुन्ना सिंह, दुष्यंत सिंह,दिलिप कुमार साह,अनिल कुशवाहा, अरुण तिवारी, नुरुल होदा कुरैशी, प्रमोद नारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह,जजाति यादव,सुन्दरम कुशवाहा,अखलाक अहमद,मुखदेव मिश्रा, शशांक शेखर, रमाशंकर प्रसाद,मो असगर अली, श्याम सहनी, सुरेन्द्र सिंह,विभा शर्मा,सुधा वर्मा, अवधेश कुमार समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक में बड़ी संख्या में जन सुराज के साथी मौजूद थे।
24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *