परिवार नियोजन पर जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

Live News 24x7
2 Min Read
  • 17 से 29 मार्च तक मनाया जाएगा परिवार नियोजन पखवाड़ा
  • पुरुष लाभार्थियों के भागीदारी पर भी जोर
मुजफ्फरपुर। परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को आथर स्थित सामुदायिक भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में उपस्थित  महिलाओं को बताया गया कि 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी क्रम में सभी को बताया गया कि शादी के बाद पहला बच्चा 2 साल बाद,  पहले बच्चे से दूसरे बच्चों में तीन साल का अंतर एवं 2 बच्चों के बाद परिवार नियोजन की स्थाई साधन सेवा अपना के अपने परिवार को आदर्श दंपत्ति के रूप में बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम किया जा सके, सभी तरह के अस्थाई साधन आशा कर्मी के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही सभी अस्थायी एवं स्थायी सेवा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी निःशुल्क उपलब्ध है।
पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर नसीरुल होदा के द्वारा बताया गया की ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों जागरूक करना आसान है, सभी योग्य लाभार्थियों से मिलकर उनको समझाना भी सुगम होता है, साथ ही साथ उनके मन में अगर किसी प्रकार का शंका या भ्रान्ति होती है तो उसको “चौपाल पर चर्चा” के माध्यम से दूर करना भी आसान रहता है। इसलिए ग्राम चौपाल परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल बनाने में एक बेहतर प्लेटफार्म साबित हो रहा है, इसलिए हम सभी आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदी के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा ग्राम चौपाल का आयोजन करके लोगों को मोबलाइज करके योग्य एवं लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन का लाभ दिला सकते है।
मौके पर योग्य दंपत्ति के रूप में पुरुष लाभार्थियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। चौपाल के सफलतापूर्वक संचालन में जीविका दीदी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
64
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *