- तैयारियों को लेकर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
मुजफ्फरपुर। डॉ सतीश कुमार एवं सीएमसी यूनिसेफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (ए ई एस) वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और बढ़ते गर्मी के मौसम में संभावित एईएस के मामलों से निपटने हेतु तैयारियों को लेकर ज़ोर दिया। निरीक्षण के दौरान डॉ सतीश कुमार ने चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि वार्ड में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे कि दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्ट, रेफरल की व्यवस्था, साफ-सफाई और मरीजों के लिए बेहतर देखभाल की व्यवस्था सुदृढ़ हो। उन्होंने कहा कि एईएस एक गंभीर बीमारी है, जो विशेषकर बच्चों को प्रभावित करती है। इसके प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीएएम, बीएमई, एएनएम, जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
