मोतिहारी। जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में रेलवे एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वी चंपारण जिला में बनने वाले आठ आरओबी के निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय स्तर पर कहीं भी कोई समस्या हो तो उसे बता दिया जाए ताकि उसका शीघ्र निराकरण कराया जा सके।
पूर्वी चंपारण जिले में आठ आरोबी का निर्माण किया जाना है जिसकी स्वीकृति रेलवे के द्वारा दे दी गई है। जिन पथों पर आरोबी का निर्माण होना है उसमें छपरा-बहास- विशुनपुरवा पथ जिसमें दो आरोबी का निर्माण होना है। यह पथ NH 527D के आइओसीएल डिपो चौक से निकलकर सुगौली दीवान चौक पर मिलती है। तीसरा आरोबी सुगौली-पीपरपाती पथ में बनेगा, यह पथ सुगौली चीनी मिल से निकलकर छपरा-बहास-विसुनपुरवा पथ में मिलती है।
चौथा आरोबी रामगढ़वा बाईपास पथ पर बनेगा।यह पथ NH 527D पर रामगढ़वा बाजार से निकलकर नरीगिर चौक पर मिलती है। पांचवा आरोबी नरीगिर- चंपापुर-आदापुर पथ पर बनेगा। यह पथ 527डी के नरीगिर चौक से प्रारंभ होकर आदापुर में मिलती है।
छठ आरओबी रक्सौल से भेलाही पथ पर बनेगा। यह पथ NH 527D के रक्सौल बाईपास से निकलकर भेलाही की ओर जाती है। इस पथ के समानांतर इंडो नेपाल पथ अवस्थित है। सातवां आरोबी चैलाहां-बेला नहर पथ पर बनेगा। यह पथ 527D के मोतीहारी बाईपास के चैल्लाहा चौक से निकलकर बेला नहर चौक रामगढ़वा की ओर जाती है। आठवीं आरोबी का निर्माण आइओसीएल से आईसीपी भाया रेलवे लाइन पथ पर होना है। यह पथ रक्सौल आइओसीएल चौक से निकलकर रक्सौल स्टेशन होते हुए आईसीपी की ओर जाती है।
बैठक में बताया गया कि इन सभी आरोबी के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति रेलवे के द्वारा प्राप्त हो गई है और आगे की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर इसमें कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इन आरओबी के बन हो जाने से आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ रेलवे के पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
