आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी “”प्रमोद””
मेष : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे थे, तो आज आप उसे कर सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है।
वृष : आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल रखकर खर्चा करें। आपको कोई उपहार मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कर्क : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप यदि कोई महत्वपूर्ण फैसला ले, तो उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों की सोचकर ही कोई निर्णय ले, अचानक धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको अपने खर्चों में वृद्धि करने से बचना होगा।
सिंह : आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा क्योंकि आज उनके शत्रु उनकी चुगली लगा सकता है, जिससे उनके छवि खराब हो सकती है। आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा और किसी को धन उधार देने से बचें।
कन्या : आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे और इसका असर आपके बिजनेस पर भी पड़ सकता है। आप कोई डिसीजन जल्दबाजी में ले सकते हैं, जो बाद में आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकता है।
तुला : आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके साख व सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, जिसके लिए आपको काफी भागदौड़ करनी होगी, लेकिन इसके साथ-साथ आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें।
वृश्चिक : आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि लंबे समय से चिंतित चल रहे थे, तो आपकी चिंता आज दूर होगी। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका पैसों से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है।
धनु : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने घर के रखरखाव आदि जरूरत की आवश्यकताओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। मित्रों के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा।
मकर : आज का दिन आपके लिए शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। आप अपनी सीमित आय होने के कारण खर्च को करने में संकोच करेंगे, जिसमें आपको समस्या आएगी।
कुंभ : आज का दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और जीवनसाथी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उनके कष्टों में आज कमी हो सकती है और आपको परेशानियां अधिक रहेगी। आप अपनी किसी संपत्ति को खरीदने या बेचने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।
मीन : आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ लेने से प्रसन्न रहेंगे और व्यापार के कामों को लेकर आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। विवाहित जीवन में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।
29