मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पम्प का मैनेजर रहस्यमई तरीके से हुआ लापता, पुलिस जांच में जुटी।

3 Min Read
मुजफ्फरपुर के एक पेट्रोल पम्प का मैनेजर 5 दिनो से रहस्यमई तरीके से लापता है जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों में दहशत व्याप्त है आपको बताते चलें कि 11 जुलाई को 9,30 बजे ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के निवासी नीरज कुमार अपने घर से मनियारी थाना क्षेत्र में स्थित पम्प पर ड्यूटी के लिये निकला और अचानक गायब हो गया, पम्प मैंनेजर के गायब होने के बाद से परिवार के लोग परेशान है, पुलिस भी जांच में जुटी है.
आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प का है जहा मैनेजर नीरज कुमार अचानक 5 दिन से गायब है. वो 11 जुलाई को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम स्थित आवास से पम्प पर ड्यूटी के लिए निकला, लेकीन पम्प नहीं पहुंचा. काफ़ी देर बाद पेट्रोल पम्प से उनकी पत्नी को कॉल आया कि अबतक नीरज कुमार ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं, जिसके बाद पत्नी और पम्प कर्मियों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी.
वही मामले को लेकर नीरज कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली कि वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तब खोजबीन शुरू की, उनका मोबाइल भी ऑफ है. हर अस्पताल, हर थाना में पता लगाइ लेकिन नहीं मिले, फिर देर रात स्टेशन पर पता लगाइ तों वहां उनकी गाड़ी लगी मिली. पुलिस के सहयोग से स्टेशन का CCTV फूटेज खंगाला गया  तों 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर शाम 4 बजे आखिरी बार दिखे, उसके बाद उनका पता नहीं चल सका है. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत सदर थाना पुलिस से की है वही पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है
आपको बता दें कि बीते साल उनके साथ सदर थाना क्षेत्र के दिघडा में लूट की बड़ी घटना हो गई थीं, साल 2022 में पेट्रोल पम्प का 25 लाख रूपये लेकर बैंक जा रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधियों में दिघरा नहर के पास पैसे लूट लिए थे, इस घटना में वो चोटिल भी हुए थे, उनका पटना से इलाज भी चल रहा था. वहीं 3 महीना पहले भी उसी पेट्रोल पम्प में लूट की घटना हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है. लेकिन अभी तक नीरज कुमार का कोई पता नहीं चल पाया है जिससे परिजनों में दहशत व्याप्त है
30
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *