- आईएचआईपी पोर्टल पर होगी एंट्री
- फाइलेरिया मरीजों की भी होगी पोर्टल पर प्रविष्टि
मुजफ्फरपुर। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को तकनीकी रूप से और अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए फाइलेरिया कार्यक्रम और उससे जुड़े हर पहलू की एंट्री इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्रोग्राम यानी आईएचआईपी पर प्रविष्टि होगी। इसका लाभ यह होगा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े किसी भी पहलू की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। फाइलेरिया के साथ मलेरिया और कालाजार टेस्ट की भी प्रविष्ट की शुरुआत आईएचआईपी पर की गयी है। इस संबंध में जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत नाइट ब्लड सर्वे, टास, प्री टास, मरीजों की जानकारी ग्रेडिंग के साथ इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान भी सभी जानकारी आईएचआईपी के पोर्टल पर रियल टाइम में अप टू डेट उपलब्ध रहेगी। इससे कार्यक्रम के मॉनिटरिंग एवं प्लान बनाने में काफी सहायता मिलेगी।
ब्लॉक एमएनई को मिला है प्रशिक्षण:
डॉ सुधीर ने बताया कि आईएचआईपी पोर्टल पर एंट्री करने के लिए प्रखंड स्तर के सभी एमएनई को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वे अपने प्रखंड में फाइलेरिया, मलेरिया और कालाजार से संबंधित एंट्री करेंगें। प्रशिक्षण के दौरान भीडीसीओ राकेश कुमार, भीबीडीएस राजीव कुमार, पीरामल के मो. इफ्तिखार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
