अशोक वर्मा
मोतिहारी : लगातार वृक्षारोपण अभियान में जुटे रहे पर्यावरण वेद केशव कुमार जिन्होंने अब तक लाखों पौधे लगाकर एक कृतिमान स्थापित किया है, प्रयागराज महाकुंभ शाही स्नान करने के बाद मोतीहारी आने पर मिशन वृक्षारोपण अभियान में जुट गए और एक रूद्राक्ष का पौधा कचहरी रोड में सैनिक कार्यालय के पास सुरक्षा जाली में लगाया।क्रांति कारी रंजीत गीरी उनके अभियान मे जुडे रहे।वृक्षारोपण मे अन्य पर्यावरण एवं प्रकृति प्रेमी लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि केशव कृष्णा ने जिले में एक नारा दिया है जिसके तहत जन्मदिन, मृत्यु दिवस, मैरिज डे,शादी ,छठी आदि किसी भी मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगावे। उनके इस अपील का प्रभाव समाज के लोगों पर पड़ा और देखते-देखते लाखों पेड़ लग गए। इन्होंने चंपा के पौधा से वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया था और आज चंपा के फूल खिल रहे हैं ,जिला सुगंधित होता जा रहा है ।जबसे केशव कुमार ने वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया चंपारण खासकर मोतिहारी शहर दिनों दिन प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है।शहर मे 5 -10 वर्ष के बाद आने वाला कोई भी व्यक्ति शहर के आधुनिक स्वरूप को देखकर आश्चर्यचकित रह जाएगा। निश्चित रूप से केशव कुमार ने चंपारण को जो हरा भरा बनाने का स्वप्न देखा और पहल किया आज वह नजारा चारों तरफ दिख रहा है। दो वर्ष पूर्व इन्होंने क्रांति दिवस के दिन 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी के नाम दर्जनो पेड़ लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया था।सभी पेड़ जाली के अंदर लगाए गए, लेकिन एक समस्या से ये हमेशा परेशान रहते हैं कि जिस लगन से उनके द्वारा पेड़ लगाया जा रहा है उन पेड़ों को लोग बहुत नुकसान भी कर रहे हैं। जिसके भी दुकान के आगे वह पेड़ लग रहा है दुकानदार उस पेड़ को रात्रि के अंधेरे में उखाड़ कर फेंक भी देते हैं या उसे नष्ट कर देते हैं। इससे केशव कुमार चिंतित रहते हैं। प्रशासन का भी इन्होंने ध्यान आकृष्ट किया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकाला ।इसके लिए उनका कहना है कि जागरूकता अभियान चलाना होगा क्योंकि पेड़ ही कल हमारे लिए सुरक्षा कवच बनेगे।
