अशोक वर्मा
मोतिहारी। पूरे देश में ऊर्जा भूमि के रूप में प्रसिद्ध चंपारण की धरती से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आप सब की आवाज आशा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपीसिह द्वारा 30 जनवरी को सुगौली में आयोजित सभा में पार्टी के उद्देश्य रणनीति एवं बिहार विधानसभा चुनाव पर धमाकेदार उद्बोधन होगा। गौरतलब है कि आरसीपीसिह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं तथा केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने पूरे देश में अपना प्रभावशाली छाप छोड़ा है। सुगौली में आहूत 30 जनवरी के विशाल जनसभा तैयारी के सिलसिले में सुगौली नगर में आयोजित तैयारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त दल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने कहा कि 30 जनवरी को निजी सभागार में एक महत्वपूर्ण जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों की भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड के पार्टी अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और उत्साह है क्योंकि जब आरसीपीसिह केंद्र सरकार में मंत्री थे तो उनके कार्यों को सभी ने देखा है। वे कार्यकर्ताओं को बहुत ही मान सम्मान देते हैं तथा कार्यकर्ता को पार्टी की रीढ मानते हैं ।लालबाबू सिंह ने बताया कि उक्त सभा को लेकर तैयारी जोर-जोर से चल रही है। गांव-गांव में संगठन को मजबूत किया जा रहा है और इसका प्रभाव सभा मे देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि चंपारण क्रांति भूमि के रूप में जाना जाता है ।देश के सभी दलो के नेतागण चंपारण में आकर यहां की मिट्टी का नमन करते हैं ।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी यहां बराबर आते रहे हैं साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश के बड़े-बड़े नेतागण भी चंपारण से ही अपने किसी कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। आज बिहार में विभिन्न पार्टियों के क्रियाकलाप को जनता देख चुकी है । एनडीए, इंडिया, वामपंथी दल तथा प्रशांत किशोर के जन स्वराज के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपीसिह समाज सेवा एवं बिहार के विकास के लिए बहुत से स्कीम,प्रोजेक्ट लेकर के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने की घोषणा कर चुके हैं और भारत नेपाल के सुगौली संधी स्थल से विधानसभा चुनाव का प्रथम शंखनाद होने जा रहा है जिसका प्रभाव बिहार की राजनीति पर पड़ेगा। बिहार की जनता जात पात की राजनीति,भाषण और आश्वासन को बहुत देख सुन चुकी है और उसके कान पक गए हैं ।अब जनता ईमानदारी पूर्वक सिर्फ विकास चाहती है। चंपारण को आजादी मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर विकसित हो जाना चाहिए था तथा देश के समक्ष गांधी की कर्मभूमि को एक मॉडल के रूप में केंद्रीय नेतृत्व को पेश करना चाहिए था लेकिन आजादी के 78 वर्षों के बाद आज भी चंपारण बहुत पिछड़ा हुआ है।इन समस्याओ पर हमारे नेता आरसीपीसिह समझ रहे है और अपने कार्यक्रमों की घोषणा सुगौली सभा में करेंगे। यह दल आशा की एक नई किरण बन बिहार के राजनीति में उभर चुका है,तथा नये नए रूप में प्रवेश किया है। निश्चित रूप से बिहार का भविष्य उनके नेतृत्व में उज्जवल होगा और हम सभी समृद्ध होगे।तैयारी समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष से लेकर सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल थे और सभी में बहुत उमंग और उत्साह देखा गया।
55