- लालू और तेजस्वी पर जमकर बरसे औरंगाबाद के पूर्व सांसद
औरंगाबाद । औरंगाबाद के चार बार सांसद रहे सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव बहुत नॉन सीरियस पॉलिटिशियन हैं पर लालू जी के बेटे हैं तो चल रहा है । बिहार में जब भी सुखा, बाढ़ या आपात स्थिति आती है तो यह विदेश घूमने चले जाते हैं ।
पूर्व सांसद ने रविवार को प्रेस से बात करते हुए लालू और तेजस्वी पर जमकर हमला बोला । पूर्व सांसद ने नीतीश की यात्रा पर लालू प्रसाद के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की लालू , लालू हैं । वह कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन मसखरेपन की भी कुछ सीमा होनी चाहिए । लालू खुद सीएम और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं उनका इस तरह से मुख्यमंत्री की यात्रा पर टिप्पणी करना निहायत निंदनीय है । वह विपक्ष के नाते आलोचना करने का अधिकार रखते हैं लेकिन इस तरह की अभद्र टिप्पणियां उन्हें शोभा नहीं देती है ।
नीतीश कुमार द्वारा बड़ी मात्रा में राशि खर्च किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज तेजस्वी को यह बात बुरी लग रही है कि बिहार की जनता का पैसा बिहार की जनता के लिए खर्च हो रहा है लेकिन उन्हें उसे वक्त बुरा नहीं लगता था जब उनके माता जी /पिताजी की सरकार में जनता का पैसा लूट लिया जाता था । दर्जनों घोटाले हुए थे और सारा पैसा लालू परिवार की जेब में जाता था । यह पैसा कभी किसी कमजोर गरीब या एम- वाई समीकरण के लोगों या किसी यादव के पास नहीं गया बल्कि सारा का सारा पैसा लालू प्रसाद यादव के परिवार की जेब में गया. तब तेजस्वी को बुरा नहीं लगा लेकिन अब जब बिहार का पैसा बिहार की महिलाओं गरीबों युवाओं पिछड़े वर्ग पर खर्च हो रहा है तो तेजस्वी को बुरा लग रहा है ।
58