अशोक वर्मा
मोतिहारी : 1970 के दशक में नगर के एम एस कॉलेज में पदस्थापित विद्वान उप प्राचार्य स्व चक्रधर बाबू की 94 वर्षीय पत्नी का निधन पटना में इलाज के दौरान हुआ। पूत्र, पूत्री पोता पोती नाती नवीनीकरण के भरे पूरे परिवार की गृहणी अपने पुत्र अवकाश प्राप्त इंजीनियर पुष्कर के साथ पटना मे रहती थी। वर्तमान दौर में जहां रिश्तो का तार-तार हो रहा है ,माता-पिता उपेक्षित हो रहे हैं वैसे दौर में इंजीनियर पुष्कर ने अपने माता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और अंतिम सांस तक उन्होंने उन्हें बचाने का प्रयास किया ।उनके निधन की खबर मिलते ही मोतिहारी में नए पुराने दौर के लोगों में शोक व्याप्त हुआ। काफी लोगों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की। मोतीहारी एमएस कॉलेज के प्रवेश द्वार के प्रथम मकान में वे रहते थे उसी क्वार्टर में बाद में ममता वर्मा एवं उनके पति प्रोफेसर अजय वर्मा भी रहे।। मृदुल भाषी एवं अति सहज स्वभाव के चक्रधर बाबू काफी लोकप्रिय थे हर कदम पर उन्हे पत्नी का सहयोग मिला।। शिक्षा को बढ़ाने में वे हमेशा तत्पर रहते थे उनके अति करीबी रहने वाले प्रोफेसर हाशमी साहब के अलावा काफी लोगों के लिए वे आदर्श थे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रोफेसर अरुण कुमार, पूर्व प्राध्यापक डॉक्टर रविंद्र कुमार रवि ,डॉक्टर मंजरी वर्मा ,प्रोफेसर शोभा कांत चौधरी,आशा सिंह, डॉ जितेंद्र गुप्ता, अवकाश प्राप्त अभियंता आरके गुप्ता, डॉ आशुतोष शरण ,डॉ अजय वर्मा, अशोक वर्मा, प्रसाद रत्नेश्वर, इंजीनियर रत्नेश ,पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रत्नेश आनंद, अधिवक्ता ममता वर्मा, राय सुंदर देव शर्मा , कुमार शिव शंकर आदि मुख्य रूप से है।
90