- कायाकल्प प्रमाणपत्र मिलने की जगी उम्मीद,
- डॉक्यूमेंटेशन टीम ने विधि व्यवस्था पर खुशी जाहिर किया
मोतिहारी : सदर अस्पताल मोतिहारी का राज्य स्तरीय टीम द्वारा कायाकल्प असेसमेंट डॉक्टर रविरंजन नाथ तिवारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल छपरा, राजेश्वर प्रसाद अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल छपरा, एवं संदीप कुमार सिंह नर्सिंग इंचार्ज अस्पताल छपरा के द्वारा कायाकल्प का एसेसमेंट सदर अस्पताल मोतिहारी में किया गया।
असेसमेंट टीम के साथ सदर अस्पताल मोतिहारी के उपाधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार वर्मा , अस्पताल प्रबंधन कौशल कुमार दुबे एवं पीकू के नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार,निरीक्षण के समय उपस्थित थे। कायाकल्प टीम के द्वारा डॉक्यूमेंटेशन एवं विधि व्यवस्था पर खुशी जाहिर किया गया। इस दौरान टीम ने साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही वहीं नालियों का सफाई के बारे में ध्यान देने का सुझाव दिया गया।
सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने कहा की भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। जिसमें अस्पताल के सही मानक के अनुरूप संचालन साफ-सफाई इत्यादि का आकलन किया जाता है। विदित हो कि मोतिहारी जिला का सदर अस्पताल पूर्व में भी कायाकल्प एवं लक्ष्य से प्रमाणित किया जा चुका है।निरीक्षण के क्रम में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्टाफ नर्स के द्वारा किए जा कार्यों की सराहना व्यक्त की गई। सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिँह ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा अस्पताल का बेहतर संचालन एवं लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य से कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तर पर बेहतर अस्पताल को पुरस्कार मिलने पर राशि अवार्ड के रूप में दी जाती है, जिसका 25 प्रतिशत अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मी के प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है।
49