अशोक वर्मा
मोतिहारी : गांधी संग्रहालय के प्रांगण में गांधी वादियों एवं समाजसेवियों की बैठक हुई जिसमें माननीय उद्योग मंत्री द्वारा खादी के विकास तथा खादी मॉल खोलने पर इस निर्णय का स्वागत किया गया तथा सरकार से मांग की गई मोतिहारी में भी खादी मॉल खोला जाए तथा खादी ग्राम उद्योग को व्यापक बनाया जाए जिससे इस क्षेत्र मे महात्मा गांधी द्वारा कराए गए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सके। गांधी संग्रहालय के सचिव एवं पूर्व मंत्री रजकिशोर श्री ने कहा कि आजादी में चंपारण की बहुत बड़ी भूमिका रही है और यहां के लोगों ने महात्मा गांधी के आदर्शों को व्यापक बनाने का कार्य किया है ।माल से चंपारण के बुनकरों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इस कार्य के लिए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी रंजन शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।बैठक मे भाग लेने वालों में सर्वोदय नेता विनय कुमार, राय सुंदर देव शर्मा, राजगुरु ,कलावती देवी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता थे ।सभी ने सरकार के कदम की प्रशंसा की।
49