अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के बरियारपुर मे महेश्वर सिंह हॉस्पिटल का उद्घाटन बिहार विधान पार्षद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फ़ीता काटकर किया, इस दौरान अपने सम्बोधन मे सभापति ने कहा कि इस हॉस्पिटल के खुल जाने से यहाँ के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज कराने के लिए उन्हें पटना जाना होता था, उसका इलाज अब काम पैसे में मोतिहारी में भी उपलब्ध है, इसको लेकर एम एल सिह महेश्वर सिंह के पुत्र डॉक्टर तरुण विजय को बधाई देते हुए सभापति ने शहर के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया, वही विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि पहले हमारा छोटा हॉस्पिटल था तो 10 हज़ार लोगों का महेश्वर सिंह हेल्थ कार्ड बनाकर वितरण किया गया था, जिससे ग़रीब असहाय मरीज़ों को इलाज में 20 से 30 प्रतिशत पर इलाज होता था, अब हॉस्पिटल बड़ा हो गया है तो उसे बढ़ा कर 20, हज़ार और हेल्थ कार्ड बनाकर ग़रीब चिन्हित मरीज़ों के बीच वितरण किया जाएगा, जिस कार्ड के माध्यम से आकर अपना इलाज करा सकेंगे, जिन्हें इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।