- राज्य के 58 प्रतिशत महिलाएं ही साफ व सुरक्षित तरीके से माहवारी प्रबंधन करती है- निधि
अशोक वर्मा
मोतिहारी : महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग व जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत चकिया प्रखंड स्थित बरमदिया पंचायत के बलोचक में महादलित विकास मिशन के चार किशोरी समूहों के बीच सखी वार्ता का आयोजन किया गया। इस क्रम में 55 किशोरियों के बीच महावारी स्वच्छता कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी के द्वारा किशोरियों और महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई,इनके द्वारा बताया गया कि मासिक धर्म कोई अपराध नहीं है ये एक सामान्य शारीरिक प्रकिया है, जिस पर घर और समाज में खुलकर बात की जाए तो इस दौरान स्वच्छता के महत्व को समझा जा सकता है । आंकड़े के अनुसार राज्य के 58 प्रतिशत महिलाएं ही साफ व सुरक्षित तरीके से माहवारी प्रबंधन करती है। वर्ष 2024-25 तक इसे 80 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इनके द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इन्होंने डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन एवं महिला हेल्प लाइन के कार्यो एवं कन्या उत्थान योजना के लाभ के बारे विस्तृत रूप से बताया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग ,यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने किशोर-किशोरी सशक्तिकरण पर बात करते हुए बच्चों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006,और उसके प्रावधान सहित अन्य कानून के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, लेखा सहायक शैलेश कुमार,यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार सिंह, विकास मित्र कविता कुमारी, किशोरी निधि कुमारी,नेहा खातून, काजल कुमारी,सोहना खातून,चंपा कुमारी,नंदनी कुमारी, नाज़िया खातून,नंदनी कुमारी,कुमारी सोनम लाडो,रीना कुमारी,अमीषा कुमारी,मनीषा कुमारी,गुंजा कुमारी, चंचल कुमारी,अफशा खातून,जोया प्रवीण,नाजरा खातून,अंगूरी खातून,रुबीना कुमारी,सजदा खातून सहित करीब 75 किशोर, किशोरी और अभिभावक मौजूद थे।
89