Live News 24×7 के लिए रक्सौल से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।
पूर्वी चम्पारण। जिले के रक्सौल बीआरसी में हो रही घूसखोरी मामले में विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर प्रपत्र का जारी किया है।
विदित हो कि सक्षमता प्रमाण पत्र देने के लिए ली जा रही पैसे के संबंध में तेजी से वायरल एक वीडियो के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) रक्सौल की जांच की गई।
जांच में पूर्व लेखापाल हाकीम कुमार साह इस मामले में दोषी पाए गए। बताया गया कि हाकीम कुमार साह (पूर्व लेखपाल) का अगस्त 2024 में ही सेवा समाप्त कर दी गई थी फिर भी वे बीआरसी पर आते जाते थे। वही उनके विरुद्ध पैसा लेने का आरोप सही पाया गया।
इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराने का निर्देश दिया गया जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा त्वरित स्थानीय थाने में हाकीम कुमार साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार स्वयं गवाह बने।
इधर जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को रक्सौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजना कुमारी के विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का निर्देश दिया गया है जिसके संबंध जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया गया है कि बीईओ भी इस मामले में दोषी है, पैसा लेने वाला व्यक्ति अनधिकृत रूप से कार्यालय में काम कर रहा था जिसपर प्राथमिक दर्ज करा दी गई है और बीईओ पर प्रपत्र (क) गठित कर निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना को भेज दी गई है।
852