बिग ब्रेकिंग : ननद शिक्षिका प्रीति सिंह व ननदोई लिपिक शिक्षा विभाग राजीव रंजन सिंह सहित पति, व सास पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, पति हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Live News 24x7
3 Min Read

 Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।

मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।  जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के बंजरिया गाँव वार्ड नंबर 22 स्थित सम्मे माई मंदीर के समीप एक विवाहिता की मारपीट कर हत्या करने का सन्नसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जहां मृतका के दूसरे पति, सास, ननद व ननदोई ने मारपीट कर मौत की घाट उतार दिया है।

मृतका उक्त गाँव निवासी आकाश ध्रुव उर्फ छोटू सिंह की पत्नी खुशी कुमारी बताया गया है। इस बात मृतका के भाई शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकडी गाँव निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र सचिन कुमार ने बंजरिया थाना में आवेदन देकर मृतका के दूसरे पति, सास कृष्णा देवी, ननद प्रीति सिंह व ननदोई राजीव रंजन सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। थाना कांड संख्या  188/25 दर्ज मामले में उसने बताया है कि उसके बहन की शादी वर्ष 2012 में स्व० ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र समर्थ कुमार सिंह के साथ हुई थी।

शादी के बाद दोनों हंसी खुशी के साथ रहते थे, जिससे एक पुत्री व एक पुत्र भी पैदा लिया है। वर्ष 2023 में उसके बहनोई की मृत्यु हो गयी। उसके बाद दोनों पक्ष के राजामंदी से उसके बहन की दूसरी शादी बहनोई के छोटे भाई आकाश ध्रुव उर्फ छोटू के साथ मंदीर में करा दी गई। शादी के बाद दोनों खुशी खुशी से रहते थे।

इधर उसके पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू, सास कृष्णा देवी, ननद प्रीति सिंह व ननदोई राजीव रंजन सिंह मिलकर उसके साथ बार-बार मारपीट करते रहते थे।  इसी दौरान दिनांक 23 मार्च की संध्या में उक्त नामित सभी लोगों ने मेरे बहन के साथ मारपीट कर तथा गला दबाकर हत्या कर दिया है।

घटना की सूचना पर बंजरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा कर शव को मृतका के मायके वालों को सौंप दिया। दूसरी तरफ पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वही जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि थाना कांड संख्या  188/25 भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 103 (1) एवं 3 (5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

वही इस हत्या के मामले में कुल चार लोग नामजद अभियुक्त है जिसमें पति सहित सास कृष्णा देवी, ननदोई राजीव रंजन सिंह जो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है तथा इनकी पत्नी प्रीति सिंह एक शिक्षिका है, इनलोगों की गिरफ़्तारी भी शीघ्र की जाएगी छापेमारी चल रही है।

1470
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *