बिहार के गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिज़ली एवं प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता को खत्म करे – कॉंग्रेस

Live News 24x7
3 Min Read
गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को गया शहर के दक्षिणी क्षेत्र के चांदचौरा तीन मोहनी पर राज्य के गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार को 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिज़ली,  प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाने, तथा प्रीपेड महाघोटाले की सी बी आई जांच की मांग को लेकर विशाल सभा का आयोजन किया गया है।इस  कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा एवं संचालन गया शहर प्रखंड तीन के अध्यक्ष धीरज कुमार वर्मा ने किया है।सभा को बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद यादव, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, केदार प्रसाद, पिछड़ा सेल के अध्यक्ष  राम सेवक  प्रसाद, प्रदीप मांझी, मदीना खातून, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, शशि कांत सिन्हा, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह,नंदू चंद्रवंशी,गाजो लाल पाठक,  बी एस पांडेय, पंडित गोपाल सेन,  दीपू लाल भैया, बुद्ध  प्रसाद, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी सम्पूर्ण बिहार राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाओ, पुराना डिजिटल मीटर लगाओ,  प्रीपेड मीटर महाघोटाले की सी बी आई जांच कराओ, तथा अन्य राज्यों की भांति प्रतिमाह गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार को 200 यूनिट बिज़ली मुफ्त प्रदान करने हेतु लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। बिहार राज्य देश का पहला राज्य है, जहा राज्य सरकार जोर जबरदस्ती कर 50 लाख से ज्यादा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा कर उपभोक्ताओं से अनाप, सनाप बिज़ली बिल अग्रिम राशि लेकर ही  बिज़ली दे रही है। जिससे  बिहार के प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ता त्राहि, त्राहि कर रहें हैं। नेताओं ने कहा कि जबसे कॉंग्रेस पार्टी सहित राजद,  सी पी आई,  सी पी आई एम, माले सहित  सभी  विपक्षी दलों द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हुआ,  तब  से  नीतीश सरकार बौखलाकर प्रतिदिन ऊर्जा मंत्री  सभी  जिला  के  जिलाधिकारी से लेकर बिज़ली  विभाग के कनीय  अभियंता तक तरह, तरह के तुगलकी फरमान जारी कर आमजन को  भ्रमित तथा इसके खिलाफ आंदोलन करने वालों  को डराने,  धमकाने,  मुकदमा दर्ज करने की बातें कर रहे हैं।नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी राज्य के जनमानस की हित मे प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाओ, पुराना डिजिटल मीटर लगाओ अभियान को और तेज करेगी।सभा की समाप्ति के बाद विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास से स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु द्वारा आयोजित पदयात्रा जनजागरण कार्यक्रम हुआ है।
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *